19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसान कारोबार के मामले में झारखंड तीसरे नंबर पर

नयी दिल्ली: वर्ल्ड बैंक ने सोमवार को इज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी व्यापार सुगमता सूचकांक पर रिपोर्ट जारी की़ रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग-व्यवसाय के लिहाज से सुगमता वाले राज्याें की सूची में गुजरात शीर्ष पर है, जबकि आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है़ झारखंड तीसरे, तो छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर है़ यानी इन राज्यों में […]

नयी दिल्ली: वर्ल्ड बैंक ने सोमवार को इज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी व्यापार सुगमता सूचकांक पर रिपोर्ट जारी की़ रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग-व्यवसाय के लिहाज से सुगमता वाले राज्याें की सूची में गुजरात शीर्ष पर है, जबकि आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है़ झारखंड तीसरे, तो छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर है़ यानी इन राज्यों में उद्योग-व्यवसाय लगाना-चलाना सबसे आसान है. रिपोर्ट में प बंगाल को 11 वां, तो िबहार को 21 वां स्थान मिला है़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में दिल्ली, पंजाब, केरल और गोवा फिसड्डी साबित हुए हैं.
तेजी से उभरते राज्यों में झारखंड : वर्ल्ड बैंक ने देश में तेजी से उभरते सात राज्यों की भी िरपोर्ट जारी की है़ इसमें गुजरात, आंध्र प्रदेश, एमपी, झारखंड, चंडीगढ़, ओडिशा, राजस्थान शामिल है़ .
वहीं, कोई भी राज्य लीडर की श्रेणी में जगह नहीं बना सका़ लीडर के लिए 75 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है़ नंबर वन गुजरात को लगभग 71 फीसदी अंक ही हासिल हुए हैं.
रिफॉर्म के आधार पर रिपोर्ट : ‘राज्यों में व्यवसाय सुधाराें के क्रियान्वयन का आकलन’ शीर्षक वाली रिपोर्ट वर्ल्ड बैंक ने औद्योगिक नीति व संवर्द्धन विभाग -डीआइपीपी, केपीएमजी, सीआइआइ और फिक्की के सहयोग से तैयार की है. इस रिपोर्ट को देश भर में किये जा रहे रिफॉर्म्स के आधार पर इज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्यों की स्थिति के आधार पर तय किया गया है़ रिपोर्ट में पिछले साल मुख्य सचिवाें की कार्यशाला में व्यवसाय सुगमता के लिए तय की गयी 98 सूत्रीय कार्रवाई योजना को भी आधार बनाया गया है.
और सुधाराें की जरूरत : विश्व बैंक : कारोबार में सुगमता की स्थिति को और बेहतर करने पर जोर देते हुए विश्व बैंक के कंटरी निदेशक ओनो रहल ने रिपोर्ट की प्रस्तावना में लिखा है कि भारत में उद्योगाें को जरूरत से अधिक नियामकीय बोझ झेलना पड़ता है. कई मोर्चों पर समन्वित प्रयासाें और सुधाराें की जरुरत है. सुधाराें की अगुवाई निश्चित रूप से केंद्र और राज्य सरकाराें द्वारा की जानी चाहिए. यह रिपोर्ट बेहतर तरीके से ऐसे राज्याें को खाका उपलब्ध कराती है जो कारोबारी माहौल में सुधार और रोजगार सृजन को लेकर गंभीर हैं.
सीएम ने बधाई दी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीमवर्क से ‘मेक–इन–झारखंड’ के लिए अल्प समय में किये गये समेकित प्रयासों का नतीजा है कि मेक–इन–इंडिया के लिए ईज अॉफ डूइंग के क्षेत्र में झारखंड देश का तीसरा राज्य है. उन्होंने कहा कि एक साथ सभी संबंधित विभागों ने नयी कार्य संस्कृति के अंतर्गत कार्यों को अंजाम देना शुरू किया है. इसी का नतीजा है कि विश्व बैंक द्वारा किये गये अध्ययन में झारखंड को सराहना मिली है. झारखंड राज्य अब देश के अग्र्र्रणी राज्यों में शामिल हो गया है. हमें बदलते हुए झारखंड में विकासोन्मुख कार्यों को और गति देनी है, ताकि निश्चित तौर पर झारखंड देश के समृद्ध राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो.
पहली बार ऐसी िरपोर्ट
राज्यों में कारोबार में सुगमता पर पहली बार जारी अपनी तरह की इस िरपोर्ट को विश्व बैंक ने तैयार किया गया है. इस रैंकिंग में भाजपा शासित राज्य शीर्ष पांच में से चार स्थानाें पर काबिज हैं.
रैंकिंग का आधार
1 बिजनेस शुरू करना
2 निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण
3 पर्यावरण की अनुमति
4 श्रम कानूनों का अनुपालन
5 इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी जरूरतों की पूर्ति
6 कर प्रणाली व्यव्स्स्था
7 कारखानों के निरीक्षण की प्रक्रिया
8 समझौतों का अनुपालन
9 कारोबार से बाहर निकलने की प्रक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें