अल्पसंख्यकों ने मांगी बोर्ड-निगम में भागीदारी
रांची: भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा ने सरकार से बोर्ड-निगम में भागीदारी मांगी है. इसको लेकर जल्द ही मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा. यह बातें मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो काजिम ने कही. वह सोमवार को प्रदेश कार्यालय में मोरचा के प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में मुद्रा बैंक योजना को लेकर दो […]
बैठक में मुद्रा बैंक योजना को लेकर दो अक्तूबर को दुमका में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. साथ ही 26 जिलों में प्रभारी नियुक्त किये गये. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि दो अक्तूबर को दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत करेंगे. विधायक अशोक भगत ने कहा कि इस योजना के तहत 10 हजार से लेकर 10 लाख तक ऋण का वितरण किया जायेगा.
बैठक के बाद मोरचा के सभी पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट जाकर हज पर जाने वाले आजमीने हज को रवाना किया और उनसे देश व राज्य के अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ करने की अपील की. आजमीने हज को रवाना करने वालों में सोना खान, अनवर हेयात, तारिक इमरान, मो बारिक, मो कुद्दुस, तमन्ना प्रवीण, सोनी तबस्सुम, मो राजा, मो कामरान, नजीर खान, मो अशरफ समेत कई लोग शामिल थे.