12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पेट्रोल 4.50 रुपये और डीजल 4.20 रुपये महंगा

रांची: झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट से मिलने वाले राजस्व में स्थिरता लाने के लिए पेट्रोल पर वैट की न्यूनतम सीमा 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट की न्यूनतम सीमा 12.50 रुपये प्रति लीटर कर दी जिसके चलते राज्य में पेट्रोल के दाम 4.50 रुपये और डीजल के दाम में […]

रांची: झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट से मिलने वाले राजस्व में स्थिरता लाने के लिए पेट्रोल पर वैट की न्यूनतम सीमा 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट की न्यूनतम सीमा 12.50 रुपये प्रति लीटर कर दी जिसके चलते राज्य में पेट्रोल के दाम 4.50 रुपये और डीजल के दाम में 4.20 रुपये प्रति लीटर बढ गये.

झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया. जिसके चलते मंत्रिमंडल के निर्णयों की अधिसूचना जारी होते ही राज्य में पेट्रोल 4.50 रुपये और डीजल 4.20 रुपये लीटर महंगा हो जायेगा.
कार्मिक सचिव रतन कुमार ने आज मीडिया को इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर पहले की ही तरह 22 प्रतिशत रखी है लेकिन फर्क सिर्फ इतना किया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की गिरती-बढती कीमतों के प्रभाव को दूर करने के लिए और राज्य सरकार के राजस्व में स्थिरता बनाये रखने के लिए पेट्रोल पर न्यूनतम वैट 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 12.50 रुपये प्रति लीटर तय कर दिया है.
रतन कुमार ने बताया कि वर्तमान में झारखंड में पेट्रोल की कीमत 60 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर है जिसमें वैट का हिस्सा 22 प्रतिशत की दर से 10 रुपये पचास पैसे प्रति लीटर है जो मंत्रिमंडल के कल के फैसले के चलते अब 15 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा और पेट्रोल की कुल कीमत लगभग साढे चार रुपये प्रति लीटर बढ कर 64 रुपये 77 पैसे प्रति लीटर हो जायेगी.
इसी प्रकार डीजल की झारखंड में वर्तमान दर 47 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर में 22 प्रतिशत की दर से वैट का हिस्सा सिर्फ लगभग आठ रुपये तीस पैसे प्रति लीटर है जो नये निर्णय के लागू होने के बाद न्यूनतम 12 रुपये पचास पैसे प्रति लीटर हो जायेगा। इसके चलते झारखंड में डीजल लगभग चार रुपये बीस पैसे प्रति लीटर महंगा होकर कुल 51 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर हो जायेगा.
राज्य सरकार हाल के दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी के चलते अपने राजस्व में हो रही गिरावट से परेशान थी और इसी कारण मंत्रिमंडल ने इस प्रकार का निर्णय लिया है.इस बीच आज राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टियों झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का घोर विरोध किया.
झाविमो नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर आम आदमी की सरकार चलाने का ढोंग करने का आरोप लगाया और कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में इस तरह की वृद्धि दर्शाती है की यह सरकार वास्तव में अमीरों की है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें