छोटे बच्चों पर प्रतिकूल असर डालते हैं पारिवारिक कलह

रांची: परिवारिक कलह पति–पत्नी के रिश्ते पर ही नहीं, बल्कि बच्चों के विकास पर भी प्रतिकूल असर डालता है़ यह बात परामर्शी आशा कुमारी ने नया सराय में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के जागरूकता कार्यक्रम में कही़ उन्होंने कहा कि पारिवारिक कलह से कई बार पूरी तरह परिवार बिखर जाते है़ं. बबीता कुमारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:28 AM
रांची: परिवारिक कलह पति–पत्नी के रिश्ते पर ही नहीं, बल्कि बच्चों के विकास पर भी प्रतिकूल असर डालता है़ यह बात परामर्शी आशा कुमारी ने नया सराय में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के जागरूकता कार्यक्रम में कही़ उन्होंने कहा कि पारिवारिक कलह से कई बार पूरी तरह परिवार बिखर जाते है़ं.
बबीता कुमारी ने बताया कि छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ द्वारा केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड के सहयोग से प्रगति विहार में परिवार परामर्श केंद्र चलाया जा रहा है़ यहां किसी तरह के पारिवारिक विवाद, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, विवाह पूर्व संबंध, लैंगिक उत्पीड़न, डायन उत्पीड़न, शराब के कारण हिंसा या किसी भी एेसे कारण, जिससे परिवार की खुशहाली खतरे में हो, के निबटारे के लिए संपर्क कर सकते है़ं .

फोन नंबर 8051911115 पर भी संंपर्क किया जा सकता है़ उन्होंने बताया कि यह एक नि:शुल्क सेवा है़ इस केंद्र में दिन के 10.00 बजे से शाम पांच बजे तक परामर्श दिया जाता है़ इस कार्यक्रम में नया सराय व आसपास की 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया़ सभी को पारिवारिक विवाद सुलझाने के कई उपाय बताये गये.

Next Article

Exit mobile version