बिजलीकर्मी का हुआ अंतिम संस्कार

रांची: अरगोड़ा सब-स्टेशन के जूनियर लाइनमैन दामोदर साहू का बुधवार को अरगोड़ा स्थित तेली मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. वह 50 वर्ष के थे. उनके ज्येष्ठ पुत्र विवेक ने उन्हें मुखाग्नि दी. मंगलवार की रात अरगोड़ा सब-स्टेशन में 11 केवी अरगोड़ा फीडर में आयी खराबी को दूर करने के दौरान करेंट लगने से वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:30 AM
रांची: अरगोड़ा सब-स्टेशन के जूनियर लाइनमैन दामोदर साहू का बुधवार को अरगोड़ा स्थित तेली मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. वह 50 वर्ष के थे. उनके ज्येष्ठ पुत्र विवेक ने उन्हें मुखाग्नि दी. मंगलवार की रात अरगोड़ा सब-स्टेशन में 11 केवी अरगोड़ा फीडर में आयी खराबी को दूर करने के दौरान करेंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए प्रभावती अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां बीती रात उनकी मृत्यु हो गयी. विभाग की अोर से घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं.
घर में थी तीज की तैयारी : स्व दामोदर साहू के घर में उनकी पत्नी जीतन देवी तीज करनेवाली थी. उसकी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. घर के अन्य लोग भी इसकी तैयारी में जुटे हुए थे.
लाइनमैन की मौत की जांच कराने की मांग
रांची. अरगोड़ा विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत जूनियर लाइनमैन दामोदर साहू की 15 सितंबर को काम के दौरान दुर्घटना में हुई मौत मामले में झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने जांच की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे से इस मामले की जांच कराने की मांग की है. मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की भी मांग की गयी है. इससे पूर्व श्री राय ने बुधवार की सुबह स्व दामोदर साहू के अरगोड़ा स्थित आवास में जाकर परिजनों से मुलाकात की और सहयोग का आश्वासन दिया. श्री राय ने कहा कि मार्च से लेकर सितंबर तक बिजली के कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में अबतक 11 कर्मचारियों की जान जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version