रांची: रामगढ़ में अवैध कोयले का कारोबार फिर से शुरू हो गया है. हालांकि अभी इसे बड़े पैमाने पर यह काम नहीं हो रहा है. रामगढ़ के एसपी एम तमिल वाणन को अंधेरे में रख कर अवैध कारोबार शुरू किया गया है.
कोयले का अवैध कारोबार और लोहा चोरी से वसूली का काम रामगढ़ का ही एक पुलिस अफसर कर रहा है. अफसर ने इसके लिए एक आदमी को रखा है. वह कुजू, गोला, मांडू व घाटो में मामा के नाम से जाना जाता है. वह बोकारो का रहनेवाला है और हर शाम पुलिस अफसर के घर पर होता है. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली है. शिकायत के बाद 11 सितंबर को गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर जांच का आदेश दिया है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि वसूली के लिए मामा की ओर से चार, जबकि पुलिस अफसर की ओर से तीन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अवैध कोयला-लोहा कारोबार से वसूली का नया तरीका
शिकायत के मुताबिक एक योजना के तहत बंद पड़े हार्ड कोक व सॉफ्ट कोक के फैक्टरियों के मालिक पहले जिला के एसपी के पास फैक्टरी व लिंकेज के कागजात जमा करते हैं. एसपी के द्वारा इन कागजातों की जांच का आदेश दिया जाता है. जांच के बाद फैक्टरियों में कोयला का काम शुरू कर दिया जाता है. उसके बाद इस आड़ में अवैध कोयला कारोबार शुरू कर दिया जाता है.
वसूली में छह मोबाइल नंबर का इस्तेमाल
मामा के पास चार मोबाइल नंबर 0957…..33, 0898…..68, 0990…..38 व 0952…..62
पुलिस अफसर के पास तीन नंबर मोबाइल- 0995…..98, 0943…..91 व सरकारी नंबर