शिक्षकों को आइटी का प्रशिक्षण देगा माइक्रोसॉफ्ट
रांची: माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व छात्रों को आइटी प्रशिक्षित बनायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में दिया. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बताया गया कि यूनेस्को के सहयोग से उनके द्वारा राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड […]
रांची: माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व छात्रों को आइटी प्रशिक्षित बनायेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में दिया. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बताया गया कि यूनेस्को के सहयोग से उनके द्वारा राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में कुल 742000 छात्रों को आइटी की बेसिक ट्रेंनिग दी गयी है.
मुख्य रूप से डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को देखते हुए स्कूली शिक्षकों के लिए माइक्रोसॉफ्ट छह दिवसीय आइटी का प्रशिक्षण सत्र आयोजित करता है, ताकि सरकारी विद्यालयों के छात्र भी स्मार्ट क्लासेज से लाभान्वित हो सकें. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट नि:शुल्क सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने स्तर से प्रोग्राम कोअॉर्डिनेटर की सेवा सुलभ करायेगा. कोअॉर्डिनेटर 20-25 की संख्या में शिक्षकों की चार बैच को प्रतिदिन आठ घंटे का प्रशिक्षण देंगे. इसके बाद शिक्षक, छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे.
मुख्यमंत्री ने इनके प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए आइटी सचिव सुनील वर्णवाल व स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक को अविलंब कंपनी से बातचीत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना को शीघ्र अंजाम दिया जाये. देर रात तक माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों के साथ दोनों सचिवों की बैठक भी चली. सीएम ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अधिक से अधिक कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मानव संसाधन के विकास के साथ-साथ स्कूली शिक्षा और साक्षरता में आइटी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि ज्ञान आधारित समाज में झारखंड के बच्चे भी अपनी साख जमा सकें. बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के जयदेव रथ एवं एस श्रीनिवासन, इंटेल कॉरपोरेशन के स्नेहाशीष बागची, नियोटेरिक की मीनाक्षी सिंह शामिल थे.