रांची: राज्य में बढ़ रहे डेंगू व मलेरिया के मरीजों के इलाज के लिए रिम्स में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. रिम्स के इस वार्ड की बदौलत राज्य सरकार डेंगू से निबटने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि वार्ड में इलाज करनेवाले मरीज व उनके परिजन इतनी गंदगी के बीच अपना समय गुजार रहे हैं कि उन्हें कभी भी कोई संक्रामक बीमारी हो सकती है.
आइसोलशन वार्ड के बाथरूम में कहीं कंडम बेड को डंप किया गया है, तो कहीं पानी का बोतल एवं गंदा पानी जमा है. एेसे में मरीजों पर खतरा मंडरा रहा है.