झारखंड के अफसरों को नहीं मिली ड्यूटी

रांची : झारखंड कैडर के किसी आइएएस अफसर को बिहार विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर की ड्यूटी नहीं मिली है. चुनाव आयोग ने राज्य के सभी अफसरों को रिजर्व में रखा है. चुनाव कार्य में लगाये गये अन्य अधिकारियों के अनुपस्थित होने या अत्यावश्यक होेने की स्थिति में ही झारखंड कैडर के अफसरों को चुनाव ड्यूटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 12:43 AM

रांची : झारखंड कैडर के किसी आइएएस अफसर को बिहार विधानसभा चुनाव में ऑब्जर्वर की ड्यूटी नहीं मिली है. चुनाव आयोग ने राज्य के सभी अफसरों को रिजर्व में रखा है.

चुनाव कार्य में लगाये गये अन्य अधिकारियों के अनुपस्थित होने या अत्यावश्यक होेने की स्थिति में ही झारखंड कैडर के अफसरों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा. चुनाव आयोग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड कैडर के 19 आइएएस अधिकारियों की सेवा अॉब्जर्वर बनाये जाने के लिए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को सौंपी थी. इनमें 10 आइएएस अधिकारियों का गृह राज्य बिहार ही है.

चुनाव आयोग को एमआर मीणा, पूजा सिंघल, के रविकुमार, राजीव अरुण एक्का, बालेश्वर सिंह, जीतवाहन उरांव, डॉ कमल शंकर श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार दास और श्रवण साय की सेवा दी गयी है. इसके अलावा झारखंड कैडर में कार्यरत गृह राज्य बिहार के अफसर उपेंद्र नारायण उरांव, मनीष रंजन, शुभ्रा वर्मा, विनोद शंकर सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, रवींद्र प्रसाद सिंह, शिवजी चौपाल, राजकुमार, मनोज कुमार और भगवान दास को भी ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त करने के लिए सेवा चुनाव आयोग को सौंपी गयी है.

पांच को चुनाव कार्य से मुक्त करने का आग्रह
राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से झारखंड कैडर के पांच आइएएस अफसरों एमआर मीणा, पूजा सिंघल, के रविकुमार, राजीव अरुण एक्का और मनीष रंजन को चुनाव कार्य से मुक्त करने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version