10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो से बन रहा टेट का फरजी सर्टिफिकेट

रांची : शिक्षक नियुक्ति में राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का फरजी सर्टिफिकेट पकड़ा जा रहा है़ राज्य में टेट के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का गिरोह सक्रिय है़ एक अभ्यर्थी से 60 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लिया जा रहा है़ मो रकीब नाम का अभ्यर्थी फरजी प्रमाण […]

रांची : शिक्षक नियुक्ति में राज्य के विभिन्न जिलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का फरजी सर्टिफिकेट पकड़ा जा रहा है़ राज्य में टेट के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का गिरोह सक्रिय है़ एक अभ्यर्थी से 60 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लिया जा रहा है़ मो रकीब नाम का अभ्यर्थी फरजी प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच के लिए जैक पहुंचा था़ अभ्यर्थी ने जैक के संयुक्त सचिव से प्रमाण पत्र की जांच का आग्रह किया़ कंप्यूटर ऑपरेटर ने प्रमाणपत्र के कागज को देखते ही कह दिया कि प्रमाण पत्र फरजी है़ इसके बाद उसके रौल नंबर से भी रिजल्ट की जांच की गयी़.

रिजल्ट देखने पर पाया गया कि अभ्यर्थी कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुआ था़ वह शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल हो गया था़ अभ्यर्थी का नाम माे रकीब है़ उसने पूछताछ में फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में कई अहम जानकारी दी, पर सरकार की ओर से इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2013 में हुई थी़ परीक्षा में 1़ 72 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे़, जिनमें से 65,439 परीक्षार्थी सफल हुए थे़ राज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में लगभग 18 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है़ शिक्षक नियुक्ति के लिए झारखंड से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है़ ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने पूर्व राज्य में टेट का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का गिरोह सक्रिय हो गया था़ अब तक हुए काउंसलिंग में लगभग अाधा दर्जन से अधिक टेट के फर्जी सर्टिफिकेट पकड़े गये है़ं .

साहेबंगज से परीक्षा में हुआ था शामिल
रकीब ने बताया कि वह साहेबगंज जिले से शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुआ था़ उसने बताया कि बोकारो के मो़ शमीम नाम के एक शिक्षक ने उसे यह सर्टिफिकेट दिया़ इसके बदले उससे 60 हजार रुपये लिये गये. मो रकीब को 121 अंक दिये गये थे. उसने बताया कि मो़ शमीम ने उससे कहा था कि वह जहां से चाहे प्रमाण पत्र की जांच करा ले़ टेट का प्रमाण पत्र सही है़ इसके बाद वह प्रमाण पत्र की जांच के लिए जैक पहुंचा था़.
उपायुक्त को जांच के लिए भेजा
मो रकीब से पूछताछ के बाद जैक द्वारा लिखित जानकारी भी ली गयी़ अभ्यर्थी द्वारा दी गयी जानकारी व आवेदन को जांच के लिए बाेकारो उपायुक्त को भेजा दिया गया़ बाकारो उपायुक्त द्वारा अब तक मामले में कार्रवाई की जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नहीं दी गयी है़
सभी डीसी को काउंसलिंग में सतर्कता बरतने के निर्देश
शिक्षक पात्रता परीक्षा के फरजी प्रमाण पत्र पकड़े जाने के बाद सभी उपायुक्तों को काउंसलिंग में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है़ ऐसे अभ्यर्थियों पर कड़ी कार्रवाई भी करने को कहा गया है़ पर, हकीकत यह है कि जिलों में फरजी पकड़े गये अभ्यर्थियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है़ जहां भी फरजी अभ्यर्थी पकड़े गये हैं, उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया़ फरजी प्रमणपत्र बनाने के गिरोह तक पहुंचने का प्रयास नहीं किया गया़
फरजी प्रमाण पत्र के साथ एक अभ्यर्थी जैक में पकड़ा गया था़ वह अपने प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच के लिए जैक आया था़ पकड़े गये अभ्यर्थी से मिली जानकारी के अनुरूप मामले की जांच के लिए आवेदन बाेकारो उपायुक्त को भेज दिया गया है़ बाेकारो से अब तक मामले में कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं मिली है़
मोहन चांद मुकिम सचिव जैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें