शहर के कई इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

रांची: शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आइटीआइ व रातू सब स्टेशन से रविवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में बिजली तार की मरम्मत व वृक्षों की छंटाई की जायेगी. इस कारण इटकी रोड, पिस्का मोड़, सरोवर नगर, कटहल मोड़ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 12:50 AM
रांची: शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आइटीआइ व रातू सब स्टेशन से रविवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में बिजली तार की मरम्मत व वृक्षों की छंटाई की जायेगी. इस कारण इटकी रोड, पिस्का मोड़, सरोवर नगर, कटहल मोड़ व उसके आसपास का इलाका, लोहा सिंह मार्ग, ललित नारायण मिश्रा कॉलोनी, गैस गोदाम रोड, देवी मंडप रोड, पिस्का मोड़, बैंक कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, हेहल, हेसल, पंडरा, काठीटांड़, रातू ब्लॉक, रातू चट्टी सहित अन्य बड़े इलाके में बिजली नहीं रहेगी.
रिनपास व कांके फीडर भी रहेंगे प्रभावित : कांके सब स्टेशन के रिनपास फीडर से सुबह नौ से दो बजे व कांके फीडर के मिल्लत कॉलोनी व चुड़ी टोला इलाके में दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में रिनपास फीडर में जले हुए ब्रेकर बदलने का काम किया जायेगा.

इस कारण आइटीबीपी, बिरसा कृषि विवि, रिनपास व अन्य संबंधित इलाकों में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. कांके फीडर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version