अध्यक्ष लोहरदगा में व्यस्त, बलमुचु खेमा आंदोलन में कूदा

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत इन दिनों लोहरदगा में पसीना बहा रहे हैं. श्री भगत लोहरदगा उपचुनाव की तैयारी में जुटे हैं. इधर, सांसद प्रदीप बलमुचु का खेमा आंदोलन में कूदा है. सांसद बलमुचु और धीरज साहू 23 सिंतबर को राजभवन के समक्ष धरना पर बैठेंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश संगठन दूर है. बलमुचु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 7:36 AM
रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत इन दिनों लोहरदगा में पसीना बहा रहे हैं. श्री भगत लोहरदगा उपचुनाव की तैयारी में जुटे हैं. इधर, सांसद प्रदीप बलमुचु का खेमा आंदोलन में कूदा है. सांसद बलमुचु और धीरज साहू 23 सिंतबर को राजभवन के समक्ष धरना पर बैठेंगे. इस कार्यक्रम से प्रदेश संगठन दूर है. बलमुचु के साथ डॉ गुलफाम मुजीबी, राणा संग्राम सिंह, मंजूर अली अंसारी, मदन मोहन शर्मा सहित कई नेता शामिल होंगे.

बलमुचु खेमे ने प्रदेश संगठन से अलग कार्यक्रम का खाका तैयार किया है. महंगाई और विधि व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे. कांग्रेस नेता सुरेन राम ने कहा कि राज्य में दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दाल, तेल, प्याज आदि खाद्य सामग्री की कीमत गरीबों की पहुंच से दूर हो गयी है. राजधानी में दिनों-दिन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बिजली की आंख मिचौनी से जनता त्रस्त है.

Next Article

Exit mobile version