रिम्स में खोली गयी है जेनरिक दवा की दुकान, सस्ती दवा के लिए लग रही भीड़

रांची: रिम्स इमरजेंसी के पास दवाई दोस्त की दुकान पर मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. मरीज सस्ती दवा खरीदने के लिए दुकान पर आ रहे हैं. मरीजों को दवा वास्तविक मूल्य से काफी कीमत पर मिल रही है. सस्ती दवा पाकर मरीज व उनके परिजन आश्चर्यचकित हो रहे हैं, क्योंकि यहां उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 7:39 AM
रांची: रिम्स इमरजेंसी के पास दवाई दोस्त की दुकान पर मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. मरीज सस्ती दवा खरीदने के लिए दुकान पर आ रहे हैं. मरीजों को दवा वास्तविक मूल्य से काफी कीमत पर मिल रही है. सस्ती दवा पाकर मरीज व उनके परिजन आश्चर्यचकित हो रहे हैं, क्योंकि यहां उन्हें दवा 50 गुना तक कम कीमत में मिल रही है.
ब्रांडेड नाम लिखने पर भी मिल रही जेनरिक दवा : रिम्स के चिकित्सकों द्वारा ब्रांडेड नाम से दवा लिखने पर भी मरीजों को जेनरिक दवा दी जा रही है. मरीज जब दवाई दोस्त दुकान पर परची ले कर आ रहे हैं, तो उनको दवा का रासायनिक नाम खोज कर दवा दिया जा रहा है. दुकान पर साफ्टवेयर के माध्यम से रासायनिक नाम खोजा जा रहा है.
200 की दवा 20 रुपये में : दवाई दोस्त के दुकान पर एक व्यक्ति ने अपने बच्ची के लिए दवा खरीदी. ये दवाएं सर्दी-खांसी एवं एलर्जी की थी. दवा 20 रुपये में मिल गयी. इतनी कम कीमत सुन कर उस व्यक्ति को विश्वास नहीं हुआ. उस व्यक्ति ने कहा कि इससे पहले इन दवाइयों के लिए 200 रुपये खर्च करने पड़ते थे.
दो दिन में 600 लोगों ने खरीदी दवाएं : दवाई दोस्त की दुकान से दो दिन में करीब 600 लोगों ने दवाएं खरीदी है. दवाई दोस्त के राजीव बैरोलिया ने बताया कि दवा खरीदने के लिए बहुत लोग आ रहे है, लेकिन बाहरी मरीज होने के कारण उन्हें दवा नहीं दी जा रही है. यहां सिर्फ रिम्स की परची पर दवा दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version