19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के 18 केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई सीटेट

रांची : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को शांतिपूर्वक हुई़ झारखंड में रांची व बोकारो में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़ रांची में 18 व बोकारो में पांच केंद्रों पर परीक्षा हुई़ कुल मिलाकर लगभग 20 हजार परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था़ परीक्षा के सिटी कॉडिनेटर डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह […]

रांची : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को शांतिपूर्वक हुई़ झारखंड में रांची व बोकारो में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़ रांची में 18 व बोकारो में पांच केंद्रों पर परीक्षा हुई़ कुल मिलाकर लगभग 20 हजार परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था़ परीक्षा के सिटी कॉडिनेटर डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि परीक्षा में लगभग 80 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए़ परीक्षाफल नवंबर के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा़ परीक्षा दो पाली में हुई़.

कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा हुई़ सीबीएसइ द्वारा ली गयी यह आठवीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है़ प्रथम पाली 9़ 30 से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से 4़ 30 बजे तक हुई़ परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी आठ बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे़ डॉ राम सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सीबीएसइ की ओर से छह पर्यवेक्षक आये थे़ पर्यवेक्षकों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया़

परीक्षार्थियों को सामान रखने में हुई परेशानी
सीबीएसइ के निर्देश के अनुरूप, परीक्षार्थियाें को बैग, मोबाइल, पेंसिल बॉक्स, वाटर बोतल, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, पेय पदार्थ समेत अन्य किसी प्रकार के अनावश्यक समान ले जाने पर रोक थी. राज्य में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़ ऐसे में दूसरे शहर के परीक्षार्थी अपने सामान के साथ परीक्षा देने अाये थे़ केंद्र पर उन्हें सामान नहीं ले जाने दिया गया़ ऐसे में परीक्षार्थियों को सामान रखने में काफी परेशानी हुई़ राजधानी के एक-दो केंद्र पर सामान रखने के बदले परीक्षार्थी से पैसे लेने का मामला भी सामने आया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें