अब वाटर कनेक्शन का आवेदन ऑनलाइन करें

रांची: रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेने के लिए अब आपको नगर निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. बल्कि वाटर कनेक्शन के लिए अब आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है, तो आप शहर के किसी भी प्रज्ञा केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 7:42 AM
रांची: रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेने के लिए अब आपको नगर निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. बल्कि वाटर कनेक्शन के लिए अब आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है, तो आप शहर के किसी भी प्रज्ञा केंद्र में जाकर वाटर कनेक्शन के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. वाटर कनेक्शन का अावेदन ऑनलाइन किये जाने को लेकर रविवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शहर के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों एवं स्पैरो सॉफ्टटेक के कर्मचारियों के साथ बैठक की़.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : रांची नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर अप्लाइ वाटर कनेक्शन लिंक पर क्लिक करें. यहां जाने पर आपको अपने वार्ड, मोहल्ले एवं होल्डिंग नंबर की जानकारी मांगी जायेगी़ यहां फॉर्म भर कर आप उसे सबमिट कर दें. फॉर्म जमा करने के बाद आप अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड से कनेक्शन शुल्क जमा कर दें. 15 दिनों के अंदर आपको वाटर कनेक्शन का परमिशन मिल जायेगा़ .
प्लंबर से लेकर वाटर मीटर अपनी मरजी से खरीदें : बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम से परमिशन मिल जाने के बाद भवन मालिक स्वतंत्र होगा कि वह किस प्लंबर से वाटर कनेक्शन ले और किस कंपनी का मीटर लगाये़

Next Article

Exit mobile version