झारखंड की छह सड़कें एनएच में शामिल
रांची : झारखंड की छह सड़कों को एनएच में शामिल किये जाने पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसकी सूचना मुख्यमंत्री रघुवर दास को भेज दी गयी है. मुख्यमत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी के प्रति आभार जताया है. भारत सरकार ने इन पथों […]
रांची : झारखंड की छह सड़कों को एनएच में शामिल किये जाने पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसकी सूचना मुख्यमंत्री रघुवर दास को भेज दी गयी है. मुख्यमत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी के प्रति आभार जताया है.
भारत सरकार ने इन पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों के ग्रिड नेटवर्क के उपयुक्त पाया है. इनकी कुल लंबाई 530 किमी है. अब झारखंड राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथों की कुल लंबाई 3184 किमी हो जायेगी, जो राष्ट्रीय औसत का 39.9 किमी/1000 वर्ग किमी है. गौरतलब है कि एनएच का राष्ट्रीय औसत 30.4 किमी/1000 वर्ग किमी है. जनसंख्या की दृष्टिकोण से झारखंड राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ का औसत अब 10.2 किमी/प्रति लाख जनसंख्या हो जायेगा, जबकि राष्ट्रीय औसत 8.3 किमी/ प्रति लाख जनसंख्या है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अप्रैल 2015 में छह राज्य पथों को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया था. उन्होंने स्वयं व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी और परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मिल कर इसका अनुरोध किया था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय उक्त छह पथों का डीपीआर तैयार करेगा इसके बाद इसे एनएच के रूप में अधिसूचित करेगा.