एक्सपो 24 से, प्रचार के लिए निकली रैली

रांची : जेसीआइ के तत्वावधान में 24 से 28 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में एक्सपो उत्सव का आयोजन होगा. सोमवार को एक्सपो के प्रचार के लिए जेसीआइ के सदस्यों ने बाइक रैली निकाली. सदस्यों ने बाइक पर सवार होकर ढोल-नगाड़ों के साथ शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया. सदस्यों ने अपने हाथों में एक्सपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 7:35 AM
रांची : जेसीआइ के तत्वावधान में 24 से 28 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में एक्सपो उत्सव का आयोजन होगा. सोमवार को एक्सपो के प्रचार के लिए जेसीआइ के सदस्यों ने बाइक रैली निकाली. सदस्यों ने बाइक पर सवार होकर ढोल-नगाड़ों के साथ शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया. सदस्यों ने अपने हाथों में एक्सपो से संबंधित बैनर व पोस्टर भी ले रखे थे.
बाइक रैली के मुख्य संयोजक विवेक मोदी अौर उप संयोजक हिमांशु राठौर थे. इसके अलावा अध्यक्ष मनीष रामसिसरिया, सचिव सिद्धार्थ चौधरी, एक्सोप संयोजक मनीष धानुका, अभिषेक केडिया, नारायण मुरारका, सुशील केडिया, अभिनव मंत्री, नीरज पोद्दार, अतुल मोदी, निखिल मोदी, गौरव अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे. एक्सपो के प्रचार के लिए जगह-जगह होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं.
एक्सपो में 300 से अधिक कंपनियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा. पहली बार एक्सपो प्रोमिसिस के बाहर एक्सपो हाट बाजार लगाया जायेगा. यहां पर उन लोगों को जगह मिलेगी जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं. इनमें शिल्प कारीत, इमिटेशन ज्वेलरी, प्राकृतिक वस्तुओं से बने सामान, हैंडीक्राफ्ट आइटम आदि प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version