करम पूजा के लिए दिशा-निर्देश जारी
सरना प्रार्थना सभा युवा समिति की बैठक रांची : सरना प्रार्थना सभा युवा समिति, रांची महानगर की बैठक बबलू कुजूर की अध्यक्षता में हुई़ इसमें करम पूजा के मद्देनजर युवाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये़ युवाओं से कहा गया कि सभी अपने-अपने अखड़ा में उपवास रख कर पारंपरिक विधान से पूजा करे़ पारंपरिक गीत […]
सरना प्रार्थना सभा युवा समिति की बैठक
रांची : सरना प्रार्थना सभा युवा समिति, रांची महानगर की बैठक बबलू कुजूर की अध्यक्षता में हुई़ इसमें करम पूजा के मद्देनजर युवाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये़ युवाओं से कहा गया कि सभी अपने-अपने अखड़ा में उपवास रख कर पारंपरिक विधान से पूजा करे़
पारंपरिक गीत व वाद्य यंत्रों का ही प्रयोग किया जाये़ वे पूजा समय पर करें और विधि-व्यवस्था से जुड़ी बातों पर भी ध्यान दे़ं किसी तरह के नशे का प्रयोग से बचें. बैठक में गुलाबचंद बाड़ा, रामचंद्र उरांव, रवि खलखो, विजय लकड़ा, दशरथ कुजूर, प्रकाश खलखो, सुरेश गाड़ी, सूरज गाड़ी, सूरज केरकेट्टा, प्रभा रूंडा, करमचंद तिग्गा, शीतल खलखो, पिंकी उरांव, एलफियस तिग्गा, सूरज मिंज, अनिता तिर्की, सरिता तिर्की व अन्य शामिल थे़