एचइसी : निदेशक विपणन के लिए नहीं मिला उम्मीदवार

रांची : एचइसी के निदेशक विपणन के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं मिला़ है निदेशक विपणन के लिए पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड ने 23 मार्च 2015 को आवेदन मांगा था़ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई थी़ साक्षात्कार के लिए आवेदकों को 18 सितंबर को नई दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन एक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 7:36 AM

रांची : एचइसी के निदेशक विपणन के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं मिला़ है निदेशक विपणन के लिए पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड ने 23 मार्च 2015 को आवेदन मांगा था़ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई थी़ साक्षात्कार के लिए आवेदकों को 18 सितंबर को नई दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन एक भी उम्मीदवार साक्षात्कार में नहीं पहुंचे़

इस कारण अब दोबारा पब्लिक इंटरप्राइजेज बोर्ड आवेदन मांगेगा़ इधर, इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी से एक भी उम्मीदवार निदेशक विपणन के अहर्ता को पूरा नहीं कर रहे थे, इसलिए एचइसी से कोई उम्मीदवार नहीं था़ मालूम हो कि वर्तमान निदेशक विपणन एबी कृष्ष्णा फरवरी 2016 में सेवानिवृत्त होनेवाले है़

Next Article

Exit mobile version