रांची : राज्य में हो रही हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, फिरौती और अपहरण जैसे आपराधिक मामलों की जांच के स्तर में सुधार के लिए सीआइडी ने बुकलेट तैयार किया है. बुकलेट में अलग-अलग अपराधों की जांच के तरीके बताये गये हैं. जांच में आरोपियों के खिलाफ कैसे साक्ष्य जुटाया जाये, इसकी जरूरत और प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी वैज्ञानिक तरीके से दी गयी है.
इसके लिए विशेषज्ञाें की मदद ली गयी है. जानकारी के मुताबिक बुकलेट को सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को भेजा जायेगा, ताकि वह अपनी जांच की क्षमता को बढ़ा सकें और अनुसंधान के स्तर को बढ़ा सके. बुकलेट में नये अपराध (साइबर क्राइम, बच्चों के विरुद्ध हिंसा) जैसे मामलों के अनुसंधान के तरीके भी बताये गये हैं. उल्लेखनीय है कि अनुसंधान के स्तर को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से कोशिशें की जा रही थी. सीआइडी के द्वारा समय-समय पर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. डीजीपी व सीआइडी की ओर से पुलिस अॉर्डर भी जारी किये जाते हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब बुकलेट तैयार किया गया है.