झारखंड : हड़ताल पर 3000 दैनिक विद्युतकर्मी,ठप हो सकती है बिजली आपूर्ति
रांची : बिजली विभाग के दैनिक वेतनभोगी (मैनडेज) मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे़ झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ (अजय राय व भानु गुट) ने दावा किया है कि तीन हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से राज्य में बिजली व्यवस्था ठप हो सकती है़ ग्रिड से आपूर्ति प्रभावित हो […]
रांची : बिजली विभाग के दैनिक वेतनभोगी (मैनडेज) मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे़ झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ (अजय राय व भानु गुट) ने दावा किया है कि तीन हजार कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से राज्य में बिजली व्यवस्था ठप हो सकती है़
ग्रिड से आपूर्ति प्रभावित हो सकती है़ कहा जा रहा है कि बिजली आपूर्ति को बनाये रखने में दैनिक वेतनभोगी और तकनीकी प्रशिक्षु कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हालांकि झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने दावा किया है कि कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी. निगम वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी में है.
प्रदर्शन किया, मशाल जुलूस निकाला : अपनी मांगों को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास निगम तकनीकी प्रशिक्षु संघ और तकनीकी श्रमिक संघ (भानु गुट) के लोगों ने सोमवार को दिन के 12 बजे बोर्ड मुख्यालय का घेराव किया़ बोर्ड का प्रवेश द्वार पूरी तरह बंद कर दियागया था.
इससे पूर्व दोनों संगठन ने संयुक्त रूप से एचइसी गोलचक्कर से बोर्ड मुख्यालय तक जुलूस निकाला़ तकनीकी श्रमिक संघ (अजय राय गुट) ने हड़ताल की पूर्व संध्या पर जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला.
आज से हड़ताल पर जायेंगे दैनिक वेतभोगी कर्मचारी
एमडी ने कहा, बातचीत का रास्ता खुला, वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है नहीं बाधित होगी बिजली
क्या हैं मांगें
ऊर्जा विकास निगम में निकाले गये 597 पदों की बहाली रद्द की जाये
पहले इन्हें समायोजित किया जाये इसके बाद ही नयी बहाली हो
कहां-कहां पड़ सकता है असर
दैनिक वेतनभोगी व तकनीकी प्रशिक्षु सब स्टेशन, ग्रिड का संचालन करते हैं. साथ ही रूटीन लाइन मेंटनेंस का काम भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ही करते हैं. ऐसे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लाइन बाधित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
तकनीकी प्रशिक्षु संघ की आज से भूख हड़ताल
झारखंड ऊर्जा विकास निगम तकनीकी प्रशिक्षु संघ से जुड़े कर्मचारी भी 22 सितंबर से अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल करेंगे़
संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार ने दावा किया है कि 800 से अधिक लोग भूख हड़ताल पर रहेंगे़
‘‘समायोजन को लेकर निगम दर्जनों समझौते संघ के साथ कर चुका है. संघ बहाली में सिर्फ प्राथमिकता देने की मांग कर रहा है, क्योंकि दैनिक कर्मी 15-20 वर्षों से काम कर रहे हैं.
अजय राय, अध्यक्ष, तकनीकी श्रमिक संघ
‘‘मंगलवार से बेमियादी भूख हड़ताल शुरू हो जायेगी. बोर्ड का कामकाज पूरी तरह बाधित हो जायेगा. भानु कुमार
अध्यक्ष, तकनीकी श्रमिक संघ
‘‘बहाली वैधानिक तरीके से होती है. अनुभव को प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे में ज्यादातर काम करनेवाले लोग ही आयेंगे. बहाली निकलेगी, तो नियम-कानून का पालन करना ही पड़ता है. ऐसा प्रावधान नहीं है कि सीधे इन्हें बहाल कर लिया जाये. जहां तक हड़ताल की बात है, तो इनसे वार्ता के प्रयास हो रहे हैं. बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. राहुल पुरवार, एमडी, वितरण कंपनी