ईद उल अजहा की नमाज 25 को
रांची : ईद उल अजहा शुक्रवार को है. बारिश के मौसम को देखते हुए ईदगाह कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि जोरदार बारिश होती है, तो नमाज ईदगाह के बजाय मसजिद में अता की जायेगी. मसजिद में यदि लोगों की भीड़ अत्याधिक हो जायेगी, तो नमाज दो बार में पढ़ी जायेगी. […]
रांची : ईद उल अजहा शुक्रवार को है. बारिश के मौसम को देखते हुए ईदगाह कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि जोरदार बारिश होती है, तो नमाज ईदगाह के बजाय मसजिद में अता की जायेगी. मसजिद में यदि लोगों की भीड़ अत्याधिक हो जायेगी, तो नमाज दो बार में पढ़ी जायेगी.
पूरे मैदान में फ्लैक्स आदि भी बिछाया जायेगा, ताकि नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत न हो. रांची ईदगाह में नौ बजे और डोरंडा, परासटोली ईदगाह, नयासराय व सिमलिया ईदगाह में साढ़े आठ बजे नमाज पढ़ी जायेगी.. बरियातू ईदगाह में सवा आठ, कांके व बड़गाई ईदगाह में आठ बजे नमाज होगी. रांची में मौलाना असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. डोरंडा ईदगाह में बारिश की स्थिति में डोरंडा जामा मसजिद में साढ़े आठ बजे नमाज होगी. वहीं रांची ईदगाह की नमाज जामा मसजिद में नौ बजे होेगी. बकरीद की नमाज सुबह साढ़े छह बजे से ही शुरू हो जायेगी. सबसे पहले मसजिदे बेलाल आजाद बस्ती में सुबह साढ़े छह बजे नमाज शुरू होगी.
खस्सी का बाजार सजा
बकरीद को लेकर शहर में खस्सी का बाजार सज गया है. शहर के लोकल मंडियों के अलावा यूपी सहित अन्य जगहों से खस्सी मंगाया गया है. चर्च रोड स्थित खस्सी बाजार में एक से बढ़कर एक खस्सी उपलब्ध है. ज्यादातर लोग लंबे कान वाले खस्सी की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा काली खस्सी की भी मांग अधिक है.