सिटी पेट्रोलिंग के लिए खरीदे जायेंगे 75 वाहन
रांची: रांची और जमशेदपुर शहर में सिटी पेट्रोलिंग के लिए सरकार 75 वाहनों की खरीद करेगी. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि वाहनों की खरीद के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही वाहनों की खरीद की जायेगी, ताकि दोनों शहरों में किसी भी तरह की घटना होने पर […]
रांची: रांची और जमशेदपुर शहर में सिटी पेट्रोलिंग के लिए सरकार 75 वाहनों की खरीद करेगी. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि वाहनों की खरीद के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही वाहनों की खरीद की जायेगी, ताकि दोनों शहरों में किसी भी तरह की घटना होने पर पांच मिनट के भीतर पुलिस के पहुंचने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.
जानकारी के मुताबिक 75 वाहनों में से रांची पुलिस को 40, जबिक जमशेदपुर पुलिस को 35 वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरकार ने दोनों जिलों में सिटी पुलिसिंग के लिए पुलिस को इनोवा, स्कॉरपियो जैसे वाहन उपलब्ध कराने का फैसला लिया था. इसके तहत रांची पुलिस और जमशेदपुर पुलिस को 10-10 वाहन उपलब्ध कराये गये थे.
सरकार चाहती थी कि बड़ी कंपनियां सीएसआर के तहत वाहन उपलब्ध कराये, ताकि शहरों में सिटी पुलिसिंग के लिए वाहन खरीदना नहीं पड़े. मुख्यमंत्री ने इसके लिए अपील भी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद सरकार ने खुद वाहन खरीदने का फैसला लिया है