डॉक्टर की कार पर फायरिंग मामले में पुलिस को है संदेह

रांची: खटंगा स्थित तिवारी पेट्रोल पंप के आगे जिस स्थान पर डॉ विनीत राज की कार पर सोमवार की रात फायरिंग हुई थी, वहां से पुलिस ने मंगलवार को 7.65 एमएम की गोली के दो खोखे बरामद किये हैं. दोनों खोखे एक साथ रखे हुए थे. डॉ विनीत को साथ लेकर घटनास्थल पर खुद सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 1:20 AM
रांची: खटंगा स्थित तिवारी पेट्रोल पंप के आगे जिस स्थान पर डॉ विनीत राज की कार पर सोमवार की रात फायरिंग हुई थी, वहां से पुलिस ने मंगलवार को 7.65 एमएम की गोली के दो खोखे बरामद किये हैं. दोनों खोखे एक साथ रखे हुए थे. डॉ विनीत को साथ लेकर घटनास्थल पर खुद सदर थाना प्रभारी मदन ठाकुर गये थे. दोनों खोखे पुराने फायर किये हुए हैं या नये फायर के हैं, इसकी जांच होगी. कार पर फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस को कई बिंदुओं पर संदेह है.

घटना पर संदेह होने के कारण मंगलवार को थाने में सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने डॉ विनीत से जानकारी ली. उनसे पूछा गया कि किसी से उनका पुराना विवाद तो नहीं है. संपत्ति को लेकर तो कहीं विवाद नहीं है, लेकिन डॉक्टर ने पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी.


डॉ विनीत ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि वह टाटीसिलवे से लौट रहे थे, तब बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें कार रोकने का इशारा किया. कार रुकते ही दोनों ने खिड़की के समीप पहुंच कर गेट खोलने का इशारा किया. खिड़की खोलने से इनकार करने पर दोनों ने फायरिंग की. डॉ विनीत ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया था या नहीं, इस संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि उन्होंने फोन किया था, लेकिन कंट्रोल रूम से जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, तब उनका मोबाइल व्यस्त मिला.

Next Article

Exit mobile version