profilePicture

वाटर कनेक्शन के लिए अब देने होंगे 4500 रुपये

रांची: रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेना अब महंगा हो गया है़ अब कनेक्शन के लिए आपको 4500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि पूर्व में रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेने का चार्ज आवासीय (होल्डिंग नंबर वाले भवन) के लिए 350 रुपये व पहचान पत्र पर लेनेवालों के लिए 2350 रुपये निर्धारित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 1:23 AM
रांची: रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेना अब महंगा हो गया है़ अब कनेक्शन के लिए आपको 4500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि पूर्व में रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेने का चार्ज आवासीय (होल्डिंग नंबर वाले भवन) के लिए 350 रुपये व पहचान पत्र पर लेनेवालों के लिए 2350 रुपये निर्धारित की गयी थी़ नयी दर निगम की ओर से लागू भी कर दी गयी है़ नये नियम में पूर्व के उस नियम को भी बदल दिया गया है, जिसके तहत आवेदक को अब आवेदन जमा करते समय ही 4500 रुपये जमा करने होंगे. पूर्व में आवेदक को परमिशन लेटर लेते समय राशि जमा करनी पड़ती थी़.
इधर, निगम द्वारा दर बढ़ाये जाने का शहरवासी विरोध भी कर रहे हैं. लोगों का यह कहना है कि पहले निगम को यह व्यवस्था करनी चाहिए कि जिनके घर में पाइपलाइन है, उनके घर में कैसे पानी सही से पहुंचे़ वहीं शहर के आधे से अधिक मोहल्ले में पाइपलाइन नहीं है, उस मोहल्ले में कैसे पानी पहुंचे, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए थी़ उसके बाद कनेक्शन का दर बढ़ाना चाहिए था.
इसलिए बदला नियम
वर्ष 2014 में 550 लोगों ने वाटर कनेक्शन का आवेदन निगम में दिया था. तब निगम ने सभी आवेदनों काे तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी़ परंतु किसी भी आवेदक ने आकर न तो निगम में शुल्क जमा किया और न ही स्वीकृत पत्र ही प्राप्त किया़ थक-हार कर निगम ने सभी आवेदकों को नोटिस किया कि वे अपने स्वीकृति पत्र ले जायें. परंतु फिर भी किसी आवेदक ने राशि नहीं जमा करायी़ इसके बाद निगम ने यह निर्णय लिया कि अब आवेदक को आवेदन जमा करने के दौरान ही कनेक्शन चार्ज जमा करना पड़ेगा़

Next Article

Exit mobile version