विहिप के प्रदर्शन के बीच मारपीट, रोड जाम
रांची : अलग-अलग मुद्दाें पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां जम कर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोग सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी की. हंगामा के कारण वहां सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसी बीच वहां से निकलने की जल्दी में कुछ […]
रांची : अलग-अलग मुद्दाें पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां जम कर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोग सड़क पर बैठ गये और नारेबाजी की. हंगामा के कारण वहां सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसी बीच वहां से निकलने की जल्दी में कुछ युवक एक दूसरे से उलझ गये.
बाद में वहां मारपीट की भी घटना हुई. एक युवक को कुछ लोगों ने जम कर पीटा. इससे मुख्य चौराहे के पास जाम लग गया और वाहनों की कतार लग गयी. हंगामा होता देख लोअर बाजार व काेतवाली पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया़ इस जाम में एक वीआइपी भी काफी देर तक फंसे रहे. बाद में ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस के प्रयास से जाम को हटाया गया़ .
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 5.30 बजे संगठन के लोग जिला स्कूल से प्रदर्शन करते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे और वहां घंटों प्रदर्शन किया़ इसी के बाद वहां वाहनों से जाम लगना शुरू हो गया. जाम के कारण पूरा मेन रोड थम सा गया था. इधर जाम के दौरान सर्जना चौक के पास वाहनों को सेवा सदन की अोर डायवर्ट कर दिया गया था़, जबकि कचहरी की ओर से मेन रोड की ओर जानेवाले वाहनों को नगर निगम की ओर से होते हुए कर्बला चौक की ओर डायवर्ट कर दिया गया था़
अखबार के खिलाफ है आक्राेश
रांची. रांची से निकलने वाले एक उर्दू अखबार में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संपादकीय लिखे जाने से लाेग आक्रोशित है़ं इस मामले में हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने से संबंधित भादवि की धारा 153 ए / 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ हालांकि इस बारे में अखबार का कहना है कि उसके जिस सहयाेगी ने संपादकीय लिखी थी, उसे हटा दिया गया है आैर अगले दिन पहले पन्ने पर माफी भी मांगी गयी है. अखबार के मुताबिक वे हर धर्म आैर उनके अाराध्य का सम्मान करते हैं.