हरमू नदी: अतिक्रमण हटाने का अभियान, नेपाली व अमरावती कॉलोनी में घर टूटे
रांची: जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को भी हरमू नदी से अतिक्रमण हटाया गया. दिन के 12 बजे शुरू हुए इस अभियान में नेपाली कॉलोनी व चुटिया स्थित अमरावती कॉलोनी के पांच से अधिक मकानों को तोड़ा गया़ इधर, अभियान के प्रारंभ होते ही अमरावती कॉलोनी की महिलाओं ने इसका विरोध किया. महिलाओं ने […]
रांची: जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को भी हरमू नदी से अतिक्रमण हटाया गया. दिन के 12 बजे शुरू हुए इस अभियान में नेपाली कॉलोनी व चुटिया स्थित अमरावती कॉलोनी के पांच से अधिक मकानों को तोड़ा गया़ इधर, अभियान के प्रारंभ होते ही अमरावती कॉलोनी की महिलाओं ने इसका विरोध किया. महिलाओं ने कहा कि मापी में ही गड़बड़ी हुई है़ इसलिए हमलोगों का घर अतिक्रमण में आ रहा है.
उन्होंने कहा कि अतिक्रमित स्थल की फिर से मापी करायी जाये़ इधर लोगों की बढ़ते भीड़ को देखते हुए मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने नदी की मापी करवायी, जिसमें सभी चिह्नित भवन अतिक्रमण की जद में पाये गये़ इसके बाद अतिक्रमण में पाये जाने के बाद सभी भवन मालिकों को घर खाली करने का आदेश दिया गया़ फिर इन्हें तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गयी़
छह किमी का दायरा अतिक्रमण मुक्त
दो सितंबर को हरमू के करम चौक से प्रारंभ किये गये इस अभियान के तहत अब तक छह किलोमीटर के दायरे तक नदी से अतिक्रमण हटाया जा चुका है़ अभियान के तहत अब तक 52 से अधिक मकान व 72 बाउंड्री वॉल को तोड़ा जा चुका है़ अतिक्रमण अभियान के दायरे में आये इस दौरान एक आंगनबाड़ी केंद्र व तपोवन मंदिर की दीवार को भी तोड़ा जा चुका है. अब इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचने में केवल ढाई किलोमीटर की दूरी तय करना बाकी है. जिसमें चुटिया का निचला इलाका शामिल है.