एचइसी में 275 क्वार्टरों का लीज एग्रीमेंट
रांची. एचइसी नगर प्रशासन विभाग द्वारा 27 अप्रैल से एलटीएल क्वार्टरों का एग्रीमेंट किया जा रहा है़ अभी तक करीब 275 क्वार्टरों का एग्रीमेंट हुआ है़ . एग्रीमेंट करने के पहले आवंटनधारियों को क्वार्टरों के ऊपर जो भी बकाया है, उसका भुगतान करना है़ एग्रीमेंट कराने वाले प्रतिदिन बकाया राशि का भुगतान कर रहे है़ं […]
रांची. एचइसी नगर प्रशासन विभाग द्वारा 27 अप्रैल से एलटीएल क्वार्टरों का एग्रीमेंट किया जा रहा है़ अभी तक करीब 275 क्वार्टरों का एग्रीमेंट हुआ है़ .
एग्रीमेंट करने के पहले आवंटनधारियों को क्वार्टरों के ऊपर जो भी बकाया है, उसका भुगतान करना है़ एग्रीमेंट कराने वाले प्रतिदिन बकाया राशि का भुगतान कर रहे है़ं इससे एचइसी में प्रतिदिन 60 हजार से एक लाख रुपये जमा हो रहा है़ लंबे समय के बाद एचइसी प्रबंधन ने एलटीएल क्वार्टरों का एग्रीमेंट करने का निर्णय लिया है़ एग्रीमेंट ऑफर लेटर के आधार पर किया जा रहा है़ जिनके ऑफर लेटर में जमीन का जिक्र किया गया है, उनके एग्रीमेंट में भी जमीन का जिक्र है़ िजनमें िजक्र नहीं है, उसके एग्रीमेंट में भी जमीन का उल्लेख नहीं किया जा रहा है़