15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची ईदगाह में मौलाना असगर मिसबाही ने कहा अल्लाह को प्यारी है कुरबानी

रांची: कुरबानी अल्लाह को प्रिय है. लोगों को चाहिए कि वे तीन दिनों तक कुरबानी करें. मुसलमान हमेशा देश के लिए कुरबानी के लिए तैयार रहते हैं. उक्त बातें मौलाना असगर मिसबाही ने बुधवार को रांची ईदगाह में बकरीद के मौके पर तकरीर करते हुए कही. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई के साथ रहने की अपील […]

रांची: कुरबानी अल्लाह को प्रिय है. लोगों को चाहिए कि वे तीन दिनों तक कुरबानी करें. मुसलमान हमेशा देश के लिए कुरबानी के लिए तैयार रहते हैं. उक्त बातें मौलाना असगर मिसबाही ने बुधवार को रांची ईदगाह में बकरीद के मौके पर तकरीर करते हुए कही. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई के साथ रहने की अपील की और कहा कि वे कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे किसी को कोई तकलीफ पहुंचे.

हमेशा जरूरतमंद को मदद करनी चाहिए. अपनी प्रिय वस्तु की कुरबानी देकर हम खुदा के समक्ष त्याग प्रस्तुत करते हैं. यहां सुबह 9.05 बजे नमाज शुरू हुई और 9.15 बजे नमाज समाप्त हुई. इसके बाद दुआ हुई. सच्च और पक्का ईमानवाला बनने, दहेज प्रथा से दूर रहने, भ्रूण हत्या नहीं करने व व मुल्क की रक्षा व विकास के लिए दुआ की गयी. सुबह 9.22 बजे दुआ समाप्त हुई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबादी दी.

रांची ईदगाह में ईद के मुकाबले काफी कम संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए आये थे. आधी से अधिक ईदगाह की जमीन खाली पड़ी थी. अंजुमन इस्लामिया की ओर से यहां नमाज की व्यवस्था की गयी थी. वहीं डोरंडा सहित अन्य ईदगाहों व मसजिदों में बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए आये थे. नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने घरों में कुरबानी दी और कई व्यंजन तैयार कर इसका लुफ्त उठाया .

ईद -उल-जोहा पर हेल्पलाइन ने शिविर लगाया
ईद-उल-जोहा के अवसर पर झारखंड एडवोकेट हेल्पलाइन ने हरमू स्थित ईदगाह में शिविर लगाया. मौके पर नमाजियों की बीच नमाजी टोपी का वितरण किया गया. इस दौरान एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी गयी. इस दौरान झारखंड एडवोकेट हेल्पलाइन के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव बृजमोहन सिंह यादव,कोषाध्यक्ष विजय रंजन सहित अन्य अधिवक्ताओं ने मुसलिम भाईयों को ईद-उल-जोहा की बधाई दी.

मेला सह हस्तशिल्प महोत्सव 20 से
स्वाभिमान स्वदेशी मेला सह हस्तशिल्प महोत्सव 20 अक्तूबर से मोरहाबादी मैदान में शुरू हो रहा है. यह मेला एक नवंबर तक चलेगा. मेले का आयोजन समाज विकास संगठन व राष्ट्रीय चेतना संघ की ओर से किया जा रहा है. भूमि पूजन 17 अक्तूबर को सुबह 11 बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. यह जानकारी मेला के समन्वयक नीरज कुमार सिंह ने दी.

राज्यपाल ने बकरीद की मुबारकबाद दी
राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राज्य के लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी. वह बुधवार को चर्च रोड अंसार नगर स्थित मसजिदे जाफरिया में बकरीद की नमाज अदा करने आये थे. यहां मौलाना तहजीबुल हसन ने नमाज अदा करायी. यहां दिन के 10 बजे से नमाज शुरू हो गयी थी. 10.15 बजे नमाज समाप्त हुई. इसके बाद मौलाना ने तकरीर की और कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा अल्लाह है. इसलिए लोगों को कभी भी अपने मन में किसी भी चीज में अपने को सबसे बड़ा नहीं समझना चाहिए . उन्होंने नमाज पढ़ने के महत्व सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला. यहां दिन के 10.50 तकरीर समाप्त हुई.इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी.

तसलीम महल में बकरीद मिलन समारोह
रांची. बकरीद के मौके पर मेन रोड स्थित तसलीम महल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सांसद सुबोधकांत सहाय, मुजीब कुरैशी, शमीम एडवोकेट, गुलाम जावेद, कारी जान मोहम्मद, अकीलुर्रहमान, अब्दुल खालिक, मो नेहाल, शाहबाज अहमद, अरशद हुसैन, डॉ असलम परवेज व अन्य शामिल हुए.

विलंब से पहुंचने के कारण कई लोग दूसरे मसजिद गये
ईदगाह में कई लोग विलंब से नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे. यहां 9.05 बजे नमाज शुरू हो गयी थी. विलंब से आये कई लोग दूसरी मसजिदों में जाकर नमाज अदा की.

खस्सी की दुकानों में रही भीड़
बकरीद के कारण खस्सी की दुकानों में खूब भीड़ रही. खस्सी महंगा होने के कारण लोगों ने मुर्गा की खरीदारी अधिक की. चर्च रोड, बहूबाजार, डोरंडा सहित अन्य बड़े इलाकों में भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें