जून माह में रिजल्ट भी आया, लेकिन इनका रिजल्ट यह कह कर लंबित रखा गया कि उनकी उत्तरपुस्तकाएं नहीं मिल रही हैं. इन विद्यार्थियों का मैनेजमेंट साइंस, एसएलएटी विषय की उत्तरपुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं. विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री शशांक राज ने कुलपति से कहा कि छात्रों की उत्तरपुस्तिका गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसकी जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ न्याय किया जायेगा. पहले उत्तरपुस्तकाअों की खोज करायी जायेगी. दोषी पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. कुलपति ने कहा कि जरूरत हुई, तो पुन: परीक्षा ली जायेगी. इस अवसर पर परिषद की अोर से नीतीश, रोहित, संतोष, विवेक अवधेश, बबन बैठा व अन्य उपस्थित थे.