उन्होंने बताया कि वे न्याय के लिए उपायुक्त से लेकर भू-अर्जन पदाधिकारी तक गयीं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. श्री वर्णवाल ने खुद पहल करते हुए उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में कुल 14 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. मधुकम निवासी आरती लिंडा ने अपने पति पर दूसरी शादी कर लेने और दहेज की मांग करने की शिकायत की. आरती ने बताया कि उन्होंने सुखदेवनगर थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोवाडीह चौक, नामकुम निवासी दीपू कुमार ने अपनी जमीन पर एक बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण का आरोप लगाया.
सीएम के सचिव ने लगाया जनता दरबार, भूमि विवाद से लेकर शादी विवाह तक के मामले आये
रांची: सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार लगाया. इसमें जमीन विवाद से लेकर शादी-विवाह तक का मामला आया. टाटीसिलवे की दमयंति कुमारी ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन रिंग रोड में अधिगृहित कर ली गयी है. इसके बदले में जो मुआवजा उन्हें मिलना चाहिए था, वह उनके चाचा […]
रांची: सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार लगाया. इसमें जमीन विवाद से लेकर शादी-विवाह तक का मामला आया. टाटीसिलवे की दमयंति कुमारी ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन रिंग रोड में अधिगृहित कर ली गयी है. इसके बदले में जो मुआवजा उन्हें मिलना चाहिए था, वह उनके चाचा के बैंक खाते में चला गया. पिता सख्त बीमार हैं और इकलौते भाई की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
रातू के मेरिया टांड निवासी निर्मला देवी ने अपनी बेटी तनु सिंह द्वारा बनायी गयी कुछ पेंटिंग के साथ सचिव के समक्ष मदद की गुहार लगायी. बताया कि मैट्रिक के बाद पढ़ाई छूट गयी है. आगे की पढ़ाई के लिए श्री वर्णवाल ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर निर्देश दिया.
धनबाद पॉलिटेक्निक के छात्रों ने बताया कि सीसीएल में अंडरग्राउंड खनन प्रशक्षिण के लिए सीटें होने के बावजूद उन्हें एप्रेंटिस के लिए स्वीकृति नहीं दी जा रही है. श्री वर्णवाल ने सीसीएल के वरीय अधिकारियों से बात कर समस्या का तत्काल समाधान किया.
गरीबों को बसाने की मांग
रिसालदार नगर में हरमू नदी के किनारे अवैध रूप से मकान बना कर रह रहे लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी जनता दरबार में शिरकत की. सचिव से आग्रह किया कि गरीबों को बसाया जाये. अतिक्रमण हटाने में उन लोगों का मकान टूट गया है. प्रतिनिधिमंडल में हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, शमीम अहमद, अब्दुल हन्नान और नइमल्लाह खान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है