पीएमसीएच व एमजीएम में मेडिकल सीटें बढ़ेंगी
रांची़: राज्य के दो मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच धनबाद एवं एमजीएम जमशेदपुर की सीटें बचने की संभावना है. मेडिकल कॉलेज की सीटों को बचाने के लिए बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले़ चंद्रवंशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेजों की आधारभूत संरचना एवं […]
रांची़: राज्य के दो मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच धनबाद एवं एमजीएम जमशेदपुर की सीटें बचने की संभावना है. मेडिकल कॉलेज की सीटों को बचाने के लिए बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले़ चंद्रवंशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि दोनों मेडिकल कॉलेजों की आधारभूत संरचना एवं फैकल्टी की कमी दूर कर ली गयी है. कुछ कमियों को दूर करने की प्रक्रिया चल रही है.
चंद्रवंशी ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सीटों को बढ़ाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एमसीआइ से बातचीत कर सीट बढ़ाने पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा.