बोलेरो के धक्के से एक की मौत, तीन घायल
रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के बेड़ो-करकटिया रोड स्थित करमटोली पुल के निकट बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक संदीप उरांव की मौत बुधवार को हो गयी, जबकि बाइक पर सवार संदीप खलखो एवं एक अन्य घायल हो गये. वहीं बोलेरो की की चपेट में आने से साइकिल सवार झिंगा उरांव भी घायल […]
रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के बेड़ो-करकटिया रोड स्थित करमटोली पुल के निकट बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक संदीप उरांव की मौत बुधवार को हो गयी, जबकि बाइक पर सवार संदीप खलखो एवं एक अन्य घायल हो गये. वहीं बोलेरो की की चपेट में आने से साइकिल सवार झिंगा उरांव भी घायल हुआ है.
मृतक लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़ कर वहां से भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची. इसके बाद बोलेरो जब्त कर लिया. वहीं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.