पांच राज्यों की पुलिस लड़ेगी नक्सलियों से

रांची: झारखंड, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में सक्रिय नक्सलियों का मुकाबला पांचों राज्यों की पुलिस एक साथ मिल कर करेगी. यह निर्णय गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में नक्सली समस्याओं को लेकर हुई इंटर स्टेट बैठक में राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने लिया है. बैठक में झारखंड पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

रांची: झारखंड, बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में सक्रिय नक्सलियों का मुकाबला पांचों राज्यों की पुलिस एक साथ मिल कर करेगी.

यह निर्णय गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में नक्सली समस्याओं को लेकर हुई इंटर स्टेट बैठक में राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने लिया है. बैठक में झारखंड पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार समेत बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पुलिस के आला अधिकारी शामिल थे.

बैठक के उपरांत सलाहकार ने कहा कि जब एक राज्य में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू होता है, तो नक्सली दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते हैं. नक्सलियों से निबटने के लिए दो राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है. इसी मुद्दे को लेकर बैठक की गयी थी. बैठक में एडीजी एसएन प्रधान, आइजी सीआरपीएफ एमवी राव, आइजी एमएस भाटिया, आइजी संपत मीणा, डीआइजी शीतल उरांव, डीआइजी रविकांत धान, एसएसपी साकेत सिंह समेत आइबी के अफसर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version