11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव: प्रदेश के नेताओं ने दिनारा में झोंकी ताकत

रांची: बिहार के दिनारा विधानसभा में झारखंड भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां से प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है. बुधवार को श्री सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इसमें प्रदेश भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा. इससे पहले इनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]

रांची: बिहार के दिनारा विधानसभा में झारखंड भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां से प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है. बुधवार को श्री सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इसमें प्रदेश भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा. इससे पहले इनके विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद सभा कर मतदाताओं से वोट मांगे.

सभा में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, सांसद सुनील सिंह, विधायक नवीन जायसवाल मौजूद थे. इनके अलावा प्रदेश के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता दिनारा में कैंप कर राजेंद्र सिंह के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. राजेंद्र सिंह प्रदेश भाजपा के इकलौते नेता हैं, जिन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है.

एेसे में प्रदेश नेता इन्हें जिताने को लेकर मैदान में कूद गये हैं. प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्री सिंह झारखंड आये थे, यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के प्रमुख नेताओं से मिल कर चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया था. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. इन्होंने पूरी तरह से संगठन का काम संभाला था. लोकसभा में भाजपा के 14 में से 12 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वहीं विधानसभा में भाजपा के गंठबंधन को पूर्ण बहुमत मिली. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राजेंद्र सिंह के संगठन में किये गये काम को महत्व देते हुए दिनारा से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि श्री सिंह बिहार के ही रहने वाले हैं. पिछले तीन साल से झारखंड में प्रदेश संगठन महामंत्री का काम देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें