17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: खूंटी में जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, एक लाख लोगों को मिलेगा नि:शुल्क गैस कनेक्शन

खूंटी: सरकार इस वित्तीय वर्ष में एक लाख गरीबों को नि:शुल्क गैस सिलिंडर देगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खूंटी में आयोजित जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि चुनाव में भाजपा का शासन आया […]

खूंटी: सरकार इस वित्तीय वर्ष में एक लाख गरीबों को नि:शुल्क गैस सिलिंडर देगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खूंटी में आयोजित जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि चुनाव में भाजपा का शासन आया तो वे जरूर गांवों, गरीबों, युवाओं की सुध लेने उनके बीच आयेंगे. श्री मोदी इसी वादे को पूरा करने दो अक्तूबर को अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकाल कर खूंटी आ रहे हैं.
कार्यकर्ताओं से कहा कि राजनीति के साथ सेवा का काम करें. सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक के एक सर्वे में झारखंड को व्यवसायिक माहौल तैयार करने में देश में तीसरा स्थान मिला है. यह भाजपा सरकार के लिए गर्व की बात है. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों तक देश में राज किया, लेकिन क्या मिला. उन्होंने कहा कि सोने की चम्मच में जन्म लेकर दूध पीकर वाले गरीबी को नहीं समझ सकते हैं. मोदी जी ने गरीबी को देखा है और गरीबों की पीड़ा को समझते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि निरसा में अब रेलवे कोच के अलावा मेट्रो कोच भी बनेगा. 50 प्रतिशत कोच यूरोप में निर्यात होगा. पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य ने अपनी निर्यात नीति भी बना ली है. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मोदी जी के कार्यक्रम को एेतिहासिक बनाया जायेगा.
सीएम ने सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया,दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री करेंगे उदघाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अक्तूबर को प्रस्तावित खूंटी दौरे को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खूंटी सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, डीके प्रधान आदि वरीय अधिकारी थे. कोर्ट परिसर के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री सबसे पहले सोलर पावर प्लांट गये और वहां के कार्यों को देखा. फिर कोर्ट भवन का निरीक्षण किया. सीएम ने कहा कि खूंटी सिविल कोर्ट देश का पहला कोर्ट होगा, जो सोलर ऊर्जा से चलेगा. मुख्यमंत्री ने भवन में पानी सीपेज को जल्द दुरुस्त करने, रंग-रोगन करने, सोलर पावर प्लांट से लेकर कचहरी मैदान तक सड़क बनाने आदि का निर्देश दिया.
करम महोत्सव में हिस्सा लिया : कोर्ट परिसर के कमरे में मुख्यमंत्री ने बैठक कर डीसी व अन्य वरीय अधिकारियों से स्वागत से लेकर सजावट व अन्य विषयों पर चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री कचहरी मैदान गये और सभा स्थल पर स्टेज आदि को देखा. तैयारियों के बाबत डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ नीरजा कुमारी को कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने डीजीपी से पीएम के हेलीकॉप्टर लैंडिग व सुरक्षा के बाबत कई जानकारियां ली़ प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बिरसा कॉलेज में उतरेंगे़ इस बाबत मुख्यमंत्री ने बिरसा कॉलेज मैदान को भी देखा. इस दौरान सीएम बिरसा कॉलेज आदिवासी छात्रावास में आयोजित करम महोत्सव में भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें