रांची: रांची जिले में 1.37 लाख लीटर केरोसिन लैप्स कर गया. यह स्थिति हॉकरों द्वारा तेल का उठाव नहीं किये जाने की वजह से हुई. रांची के शहरी क्षेत्र में 42 हजार लीटर, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 95 हजार लीटर केरोसिन लैप्स कर गया है.
जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर कुल 425 हॉकर हैं. शहरी क्षेत्र के प्रति हॉकर को 220 लीटर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रति हॉकर 400 लीटर केरोसिन का आवंटन होता है. यह तेल पीडीएस दुकानों को आवंटित हुई थी. उपभोक्ताओं को शहरी क्षेत्र में तीन लीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में चार केरोसिन देने का प्रावधान है.
केरोसिन खाता धारियों को ही देना है. इधर, जिला अनुभाजन कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी डीसी को दे दी गयी है. जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सभी हॉकरों को जल्द ही शो-कॉज जारी की जायेगी. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उनकी अनुज्ञप्ति भी रद्द की जा सकती है.