जिलों में शिक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए तीन टीमों का गठन

रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जिलों के भ्रमण के लिए टीम का गठन किया गया़ शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर तीन दल का गठन किया गया है़ टीम अलग-अलग चरण में जिलों का दौरा करेगी़ झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक हंसराज सिंह के नेतृत्व में बनी टीम पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़, साहेबगंज, धनबाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 1:39 AM
रांची: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जिलों के भ्रमण के लिए टीम का गठन किया गया़ शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर तीन दल का गठन किया गया है़ टीम अलग-अलग चरण में जिलों का दौरा करेगी़ झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक हंसराज सिंह के नेतृत्व में बनी टीम पश्चिमी सिंहभूम, पाकुड़, साहेबगंज, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, मेदिनीनगर, रांची व खूंटी जिलों का भ्रमण करेगी़.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के नेतृत्व में बनी टीम पूर्वी सिंहभूम, दुमका, जामताड़ा, कोडरमा, चतरा, गढ़वा व सिमडेगा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन की अध्यक्षता में गठित टीम सरायकेला-खरसावां, देवघर, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, लातेहार, गुमला व लोहरदगा जिलाें का भ्रमण करेगी़ टीम के सदस्य 28 सितंबर से लेकर 31 अक्तूबर तक अलग-अलग चरण में जिलों का भ्रमण करेगी़ टीम के सदस्य संबंधित प्रमंडल मुख्यालय में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे़.

29 सितंबर को कोल्हान प्रमंडल, दस अक्तूबर को संताल परगना प्रमंडल, 15 अक्तूबर को उत्तरी छोटानागपुर, 28 अक्तूबर काे पलामू व 31 अक्तूबर काे दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल मुख्यालय में बैठक होगी़ बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version