धोखा देकर की शादी, बेचा जालंधर में, पीड़िता ने फोन पर परिजनों से कहा प्रताड़ित हो रही हूं, बचा लो मुझे
रांची : बुंडू के बसेरा टोली की सीमा उर्फ बुधनी से शादी करने के बाद राजेश करमाली नामक व्यक्ति ने उसे ले जाकर जालंधर में बेच दिया़.जालंधर में बंधक बनी लड़की ने मौका पाकर जब अपनी दीदी निर्मला व जीजा धरम लोहरा को 25 जुलाई को फोन कर बताया कि शादी के नाम पर उसके […]
रांची : बुंडू के बसेरा टोली की सीमा उर्फ बुधनी से शादी करने के बाद राजेश करमाली नामक व्यक्ति ने उसे ले जाकर जालंधर में बेच दिया़.जालंधर में बंधक बनी लड़की ने मौका पाकर जब अपनी दीदी निर्मला व जीजा धरम लोहरा को 25 जुलाई को फोन कर बताया कि शादी के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है और उसे बेच दिया गया है, तब परिजनों को इसकी जानकारी मिली.
लड़की ने फोन पर कहा: मुझे बचा लो. यहां बहुत प्रताड़ित हो रही हूं. फोन आने के बाद उसके परिजन मुखिया से लेकर थाने और एसडीओ तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. बाद में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कुछ बालिकाओं ने सीमा की बहन व जीजा को दीया सेवा संस्था का फोन नंबर दिया़ तब उनलोगों ने संस्था से मदद की गुहार लगायी. संस्था ने इसकी सूचना सीआइडी ट्रैफिंकिंग सेल को दे दी है.
25 जून को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार 25 जून को बुंडू बसेरा टोली निवासी भीमा लोहरा की दूसरी पुत्री की शादी पतरातू के सावदा बस्ती निवासी राजेश करमाली के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी़ उसके बाद वह सीमा को लेकर दिल्ली चला गया़ बाद में दिल्ली से जालंधर ले जाकर उसे बेच दिया़ लड़की ने कई एजेंट का फोन नंबर भी परिजनों को बताया है. अब लड़की के घरवाले किसी तरह उसे मुक्त कराना चाह रहे हैं.