प्रभात खबर डॉट कॉम की अपील : रांची की शांति को भंग ना करें
कल रात से कुछ शरारती तत्व रांची को अशांत करने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन रांचीवासियों की समझदारी इसी में है कि वे इस कोशिश को नाकाम करें और किसी भी भड़काने वाली बात पर ध्यान ना दें. जो लोग रांची में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे हमारी गुजारिश है […]

कल रात से कुछ शरारती तत्व रांची को अशांत करने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन रांचीवासियों की समझदारी इसी में है कि वे इस कोशिश को नाकाम करें और किसी भी भड़काने वाली बात पर ध्यान ना दें. जो लोग रांची में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे हमारी गुजारिश है कि कृपया हमारी रांची को अशांत ना करें. रांची में वर्षों से सभी जाति और धर्म के लोग प्रेमभाव से रहते हैं. हमें मिलजुलकर रहने दें हमारे बीच नफरत ना फैलाएं. रांचीवासियों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और कोई शरारती तत्व आपको भड़काने को कोशिश करे तो इसकी सूचना पुलिस को दें.