…और डीजीपी ने खुद संभाला मोरचा

…और डीजीपी ने खुद संभाला मोरचा रांची : राजधानी में आगजनी और झड़प की घटना के बाद पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने सुबह 11.45 बजे हिनू और डोरंडा इलाके का जायजा लिया. उनका काफिला हिनू चौक, आइलेक्स और डोरंडा में रुका. आइलेक्स के पास डीजीपी के सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 2:16 AM

…और डीजीपी ने खुद संभाला मोरचा

रांची : राजधानी में आगजनी और झड़प की घटना के बाद पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने सुबह 11.45 बजे हिनू और डोरंडा इलाके का जायजा लिया. उनका काफिला हिनू चौक, आइलेक्स और डोरंडा में रुका.
आइलेक्स के पास डीजीपी के सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया. इसके बाद 12.10 बजे मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से मेन रोड होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा. मुख्यमंत्री ने भी कई जगह रुक कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
धार्मिक स्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
रांची : लोअर हिनू स्थित एक धार्मिक स्थल (जहां शुक्रवार की रात प्रतिबंधित मांस फेंका गया था) के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. आस पास के इलाके में भी पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं.
इससे पहले प्रशासन ने शुक्रवार की देर रात प्रतिबंधित मांस के टुकड़े को एयरपोर्ट के समीप दफन किया.
मणिटोला में बाजार को बंद कराने की मांग उठी
धार्मिक स्थल के समीप विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मणिटोला फुटबॉल मैदान व नीम चौक के समीप लगने वाली मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग की. वहीं डोरंडा यूनुस चौक से मणिटोला जानेवाली सड़क पर भी लगनेवाली दुकानों को बंद कराने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version