रांची: रविवार को राजधानी के अमन पसंद नागरिकों ने प्रशासन के साथ मिल कर शांित जुलूस निकाला़ राजधानी को अशांत करने की सािजश को िवफल करते हुए सभी से शांति बनाये रखने की अपील की़ जिला प्रशासन व केंद्रीय शांति समिति के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक से हिनू चौक तक मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व खुद डीसी मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी डॉ जया राय, एसडीओ अमित कुमार ने किया. मार्च में शहर के प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए, जिसमें उदय शंकर ओझा, प्रतुल शाहदेव, जय सिंह यादव, अजय नाथ शाहदेव, आलोक दुबे, अशरफ अंसारी, उमर भाई, राजू भाई, मौलाना मनीरूद्दीन, मुमताज गद्दी, फिरोज रिजवी के अलावा सैकड़ों लोग थे.
मार्च में शामिल लोग यह नारा लगा रहे थे कि हमें शांति चाहिए, हम एक हैं और एक रहेंगे. हिनू चौक पर पहुंच कर सभा की गयी, जिसमें यह निर्णय लिया कि वे शांति बनाये रखने में पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे. किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और शांति से रहने की अपील की गयी. इससे पहले शांति मार्च जैसे अलबर्ट एक्का चौक से आगे बढ़ा, मार्च में कई अन्य लोग भी शांति बनाये रखने की अपील करते हुए उसमें शामिल हो गये. शांति मार्च राजेंद्र चौक, यूनुस चौक, डोरंडा बाजार होते हुए हिनू चौक पहुंचा. इस दौरान आयुक्त केके खंडेलवाल व डीआइजी अरुण कुमार डोरंडा थाने में मौजूद थे.
शहर का माहौल शांत होने के बाद रविवार को डोरंडा सहित राजधानी की अधिकांश दुकानें खुली रही. हालांकि रविवार होने की वजह से कई इलाकों की कुछ दुकानें बंद थीं. एहतियात के तौर पर डोरंडा, मेन रोड और अन्य स्थानाें पर रविवार को पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. डोरंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से रैफ, एसआइएसएफ, जगुआर, जैप के जवानों की तैनाती की गयी है. धारा 144 का उल्लंघन करनेवालों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
शांति व अमन चैन के लिए चादरपोशी की
रांची . राजधानी में शांति और अमन चैन के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के मजार पर रविवार को चादरपोशी की गयी. मोरचा के मीडिया प्रभारी तारिक इमरान के नेतृत्व में आपसी भाईचारा, एकता, अमन चैन बनाये रखने की दुआ मांगी गयी. चारपोशी मजार के खादिम मो इरफान ने करायी.
असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटे सरकार
रांची . झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री व डीजीपी को पत्र लिख कर कहा है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत रांची में हिंदू- मुसलिम एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया है़ इतना ही नहीं, लोहरदगा व अन्य जिलों में भी माहौल खराब करने का प्रयास हो रहा है़ सरकार पुलिस – प्रशासन को ऐसे असमाजिक तत्वों व संगठनों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दे़
शांति मार्च में शामिल हुए
रांची . अंसारी महापंचायत के द्वारा रविवार को निकाले गये शांति मार्च में अध्यक्ष प्रो रिजवान अली अंसारी, एदारे शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, अब्दुल खालिक, आजम अहमद,शाहिद, इमरान खान सहित अन्य शामिल हुए. इन लोगों की अोर से रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी कर शांति के लिए दुआ मांगी गयी. शांति मार्च में मंजूर मुजिबी, मंसूर गद्दी, शमीम गद्दी सहित अन्य शामिल हुए थे.
हिरासत में लिये जाने के विरोध में कई लोग पहुंचे डोरंडा थाना
रांची . डोरंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई हिंसक झड़प के दौरान दुर्गा पूजा समिति के लोगों को हिरासत में लेने का विरोध करते हुए रविवार को दुर्गा पूजा समिति के कई लाेग डोंरडा थाना पहुंचे. समिति के सदस्याें ने कहना था कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ रखा है. वे उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे थे. इसके लेकर वहां थाेड़ी देर के लिए हंगामा भी हुआ. बाद में पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
घायल की स्थिति अब भी गंभीर
रांची . डोरंडा में शनिवार को उपद्रव के दौरान घायल युवक की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है़ इधर, इलाज कर रहे डॉ शीतल मलुआ ने बताया कि उसकी किडनी व स्पाइनल के बीच फंसी गोली को अब तक नहीं निकाला जा सका है़ मरीज की स्थिति अभी ऑपरेशन के लायक नहीं है़
रैफ की दो कंपनियां तैनात
रांची . रांची में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए जिला पुलिस ने रैफ की मांग की थी़ इसे देखते हुए दो कंपनी रैफ की तैनाती की गयी है़ असिस्टेंट कमांडेंट रुपेश कुमार व डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार सिंह उसका नेतृत्व कर रहे है़ं रैफ की कंपनी नवादा से शनिवार की रात 11 बजे रांची पहुंची थी़ रात में ही उन्हें तैनात कर दिया गया था़ सभी जवानों को रविवार को हिनू चौक में तैनात किया गया. वहां बज्र वाहन भी तैनात किया गया था़ डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड , बिहार, ओड़िशा , बंगाल के साथ वे लोग नाॅर्थ इस्ट इलाके में स्पेशल रूप से जाते है़ं उन्हें बिहार चुनाव में लगाया गया था़.