पीएम दौरा के बाद जोर पकड़ेगा संगठन चुनाव
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरा को लेकर प्रदेश भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी है. दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री के खूंटी और दुमका में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रदेश के नेता व कार्यकर्ता व्यस्त हैं. इसको लेकर प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टॉस्क दिया गया […]
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरा को लेकर प्रदेश भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया धीमी पड़ गयी है. दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री के खूंटी और दुमका में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रदेश के नेता व कार्यकर्ता व्यस्त हैं. इसको लेकर प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टॉस्क दिया गया है.
मुद्रा योजना को लेकर संगठन भी सरकार का सहयोग कर रहा है. राज्य के छोटे व्यवसायियों को लोन दिलाने के लिए पार्टी के नेता प्रयासरत हैं. 25 से दो अक्तूबर के बीच राज्य के एक लाख लोगों को लोन दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अलावा नेताओं को पीएम के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
प्रदेश के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पीएम दौरा के बाद संगठन चुनाव जोर पकड़ेगा. प्रदेश और जिला चुनाव पदाधिकारी की घोषणा कर दी गयी है. दो अक्तूबर के बाद मंडल स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद जिला स्तर पर चुनाव होंगे. अंत में प्रदेश पदाधिकारियों का चुनाव होगा. पार्टी ने नवंबर के अंत तक संगठन चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह भी प्रयास किया जा रहा है कि आम सहमति से पदाधिकारियों का मनोनयन हो, ताकि चुनाव की नौबत नहीं आये.