उन्होंने की जलाने की कोशिश, हमने मिल कर बचाया
ओरमांझी: सोमवार को कुछ अासामाजिक तत्वों ने ओरमांझी को भी अशांत करने का प्रयास किया, लेकिन समाज के अमन-पसंद लोगों ने ऐसे तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. बताया जाता है कि किसी ने सोमवार की सुबह में दडदाग गांव के एक धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े फेंक दिये. गांव अोरमांझी ब्लॉक चौक […]
ओरमांझी: सोमवार को कुछ अासामाजिक तत्वों ने ओरमांझी को भी अशांत करने का प्रयास किया, लेकिन समाज के अमन-पसंद लोगों ने ऐसे तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. बताया जाता है कि किसी ने सोमवार की सुबह में दडदाग गांव के एक धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े फेंक दिये.
गांव अोरमांझी ब्लॉक चौक के पास है. इसकी सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने मांस के टुकड़े को हटाया और मामले को तूल नहीं देने का फैसला लिया. घटना की जानकारी मिलने पर सांसद रामटहल चौधरी भी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ उन्होंने बैठक की. इस बैठक में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा समेत सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर व क्षेत्र के सामाजसेवी व बड़े बुजुर्ग शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि हम आपस में किसी भी हाल में नहीं लड़ेंगे. असामाजिक तत्वों ने जो हरकत की है.
एकता को किसी हाल में टूटने नहीं देंगे
बैठक में सांसद ने कहा कि ओरमांझी की एकता को किसी भी कीमत पर तोड़ने नही दिया जायेगा. उन्होंने लोगों ओर खास कर युवाओं से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. सांसद ने कहा: धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का किसी को अधिकार नही है. पकड़ में आने पर वैसे लोगों को दंडित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आसामाजिक तत्वों का कोई जाति-धर्म नहीं होता है. ओरमांझी क्षेत्र शांति और भाईचारगी के लिए जाना जाता है. सांसद ने प्रशासन से समाज को तोड़ने वालों को सजा देने की मांग की.
ग्रामीणों ने सूझबूझ से लिया काम: ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी आरके लकड़ा ने कहा कि ओरमांझी के लोगों ने अमन और आपसी भाईचारगी का मिसाल कायम किया है. आज की घटना को जिस तरह से अमन पसंद लोगों ने सुलझाया, मैं उसका कायल हूं. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. साथ ही कहा कि किसी भी बात होने पर पुलिस को सूचना दें. बैठक में प्रो आदित्य प्रसाद साहू, उप प्रमुख मुतजीर अहमद रजा, तुपुदाना थानेदार संजय कुमार, रजब अली, एहसान अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी, कुदुस अंसारी, इसलाम अंसारी, मोती लाल महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, लक्ष्मण साहू, मुबारक अंसारी, अयुब अंसारी, बसीरूल अंसारी, जियाउल अंसारी, लक्ष्मण मुंडा सहित क्षेत्र के अन्य लोग शामिल थे.