शिमला, मनाली, बैंकॉक पहली पसंद

रांची : राजधानी के अधिकतर स्कूलों-कॉलेजों में गरमी की छुट्टी हो गयी है. यही वह समय होता है, जब लोग सपरिवार 10-15 दिनों तक घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं. चूंकि गरमी का समय है, तो शिमला-मनाली, उटी, कश्मीर व डलहौजी जैसे हिल स्टेशन लोगों की पहली पसंद हैं. हाल के कुछ वर्षो में विदेशों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

रांची : राजधानी के अधिकतर स्कूलों-कॉलेजों में गरमी की छुट्टी हो गयी है. यही वह समय होता है, जब लोग सपरिवार 10-15 दिनों तक घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं. चूंकि गरमी का समय है, तो शिमला-मनाली, उटी, कश्मीर व डलहौजी जैसे हिल स्टेशन लोगों की पहली पसंद हैं. हाल के कुछ वर्षो में विदेशों में भी छुट्टियां बितानेवालों की संख्या बढ़ी है.

अपने रांची शहर से बड़ी संख्या में लोग थाइलैंड, मलयेशिया जैसे देशों में घूम जा रहे हैं. अब तो टूर ट्रैवल्स कंपनियों भी आकर्षक पैकेज दे रही हैं. रांची के लोग शिमला, मनाली, बैंकॉक, मलयेशिया व सिंगापुर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

इसके लिए भी अलग-अलग पैकेज तैयार किये गये हैं. बताया जाता है कि देश के अंदर ज्यादातर लोग कश्मीर जाना पसंद कर रहे हैं, जबकि विदेशों में मॉरीशस, टर्की पहली पंसद है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो छुट्टियां मनाने यूरोप जा रहे हैं. कई अभिभावकों के बच्चे ऑस्ट्रेलिया, इंगलैंड में पढ़ रहे हैं. वे वहां जाने का प्रोग्राम तय कर रहे हैं.

किस-किस तरह के टूर के पैकेजरांची: ट्रेवल कंपनियों द्वारा कई आकर्षक पैकेज दिये जा रहे हैं. इसमें विमान का किराया के अलावा लॉजिंग-फूडिंग व रहने की सुविधा शामिल है. इसके लिए राशि तय है, जो प्रति व्यक्ति के हिसाब से है. सभी ट्रैवल कंपनियों द्वारा अलग-अलग पैकेज तैयार किये गये हैं. इसका उन्हें रिस्पांस भी बढ़िया मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version