व्यवसायी से पांच लाख की छिनतई

रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के एसएसपी आवास से करमटोली चौक के बीच अपराधियों ने व्यवसायी उपेंद्र कुमार सिंह से पांच लाख रुपये छीन लिये. घटना मंगलवार की शाम करीब चार बजे की है. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया और करमटोली चौक होते हुए टैगोर हिल के रास्ते भाग निकले. उपेंद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 6:41 AM
रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के एसएसपी आवास से करमटोली चौक के बीच अपराधियों ने व्यवसायी उपेंद्र कुमार सिंह से पांच लाख रुपये छीन लिये. घटना मंगलवार की शाम करीब चार बजे की है. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया और करमटोली चौक होते हुए टैगोर हिल के रास्ते भाग निकले.

उपेंद्र सिंह ने अपनी बुलेट से अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे अपराधियों को पकड़ नहीं सके. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उन्हें जमीन लेनी थी. इसलिए वे अपर बाजार एसबीआइ की शाखा से 2. 50 लाख और दुकान में रखे 2.50 लाख कुल पांच लाख रुपये लेकर बूटी मोड़ अपने दोस्त राजेश सिंह को देने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी बैग छीन कर भाग निकले. व्यवसायी से मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर थाना के दारोगा मामले की जांच करने बैंक पहुंचे. उन्हें बैंक के सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आये हैं. पुलिस बुधवार को बैंक से फुटज लेगी, ताकि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो सके. पुलिस के अनुसार उपेंद्र कुमार सिंह की स्टेशनरी दुकान मेट्रो मार्केट में है. उनका घर आनंद नगर रोड नंबर तीन में है. पुलिस घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनके बारे जानकारी एकत्र कर रही है.
व्यवसायी से दो लाख रुपये छीने
हरमू रोड स्थित हरित भवन के समीप मंगलवार शाम पांच बजे व्यवसायी मनोज कुमार सिंह से बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपये छीन लिये. इस संबंध में व्यवसायी ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जानकारी के अनुसार आटा चक्की का प्लांट चलानेवाले अशोक नगर निवासी व्यवसायी मनोज कुमार सिंह 50 हजार रुपये अशोक नगर स्थित एक्सिस बैंक व 1़ 50 लाख रुपये अपर बाजार स्थित एसबीआइ बैंक से निकाले और हरमू रोड में अपने दोस्त अश्वनी राजगढ़िया की दवा दुकान पर पहुंचे़ उनसे बात करने के बाद वे अपना हैंड बैग जिसमें दो लाख रुपये थे, उसे लेकर कार पर बैठने जा रहे थे़ उसी समय बाइक पर सवार दो अपराधी आये और हैंड बैग लूट कर रातू रोड की ओर भाग गये़ मनोज कुमार सिंह ने वहां शोर भी मचाया़ इधर सूचना मिलने के बाद सुखदेवनगर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की़

Next Article

Exit mobile version