दो साल बाद गुलजार होगा वेटनरी कॉलेज
रांची : रांची वेटनरी कॉलेज का कैंपस दो साल के बाद गुलजार होगा. दो साल बाद वेटनरी साइंस में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए नामांकन शुरू हो गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएएआर) कोटा से छह विद्यार्थियों का नामांकन हो गया है. राज्य सरकार के संयुक्त प्रवेश पर्षद की परीक्षा के जरिये कुल 34 विद्यार्थियों […]
रांची : रांची वेटनरी कॉलेज का कैंपस दो साल के बाद गुलजार होगा. दो साल बाद वेटनरी साइंस में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए नामांकन शुरू हो गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएएआर) कोटा से छह विद्यार्थियों का नामांकन हो गया है. राज्य सरकार के संयुक्त प्रवेश पर्षद की परीक्षा के जरिये कुल 34 विद्यार्थियों का एडमिशन होगा. इनका नामांकन 30 सितंबर को होना है. रांची वेटनरी कॉलेज के कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने बताया कि कॉलेज में योगदान करने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता शैक्षणिक स्तर में सुधार करना था.
इसी की एक कड़ी वेटनरी कॉलेज में एडिमशन का मामला भी था. शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 14 शिक्षकों की नियुक्ति संविदा से की गयी है. एक साल के अंदर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कर ली जायेगी. इसके लिए अधियाचना जेपीएससी को भेजी जा चुकी है.