बिजली व पथ का कार्य शीघ्र शुरू होगा
बिजली व पथ का कार्य शीघ्र शुरू होगा डीसी ने टंडवा की ग्राम विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की बिजली व पथ को लेकर समिति ने मंगलवार को रोड जाम किया था फोटो – 30सीएच 3 में ग्राम विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते डीसीचतरा. डीसी अमित कुमार ने टंडवा की […]
बिजली व पथ का कार्य शीघ्र शुरू होगा डीसी ने टंडवा की ग्राम विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की बिजली व पथ को लेकर समिति ने मंगलवार को रोड जाम किया था फोटो – 30सीएच 3 में ग्राम विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते डीसीचतरा. डीसी अमित कुमार ने टंडवा की ग्राम विकास समिति के सदस्यों के साथ बुधवार को बैठक की़ श्री कुमार ने कहा कि बिजली, पुल, पुलिया व पथ का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा़ डीसी ने बिजली व पथ विभाग के इइ को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया़ मालूम हो कि मंगलवार को समिति के सदस्यों ने उक्त मांगों को लेकर टंडवा-पिपरवार पथ को 14 घंटे जाम रखा था़ वार्ता के लिए उपायुक्त ने बुधवार को समिति को अपने कार्यालय बुलाया़ उपायुक्त ने बैठक में विद्युत विभाग के इइ को उतराठी, कोयवातरी, मानकीडीह, मांडर, मछलीटांड़, चौड़ा, लरंगा, लालीमाटी, करमटांड़ आदि गांवों में विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कर अधूरे कार्यों को पूरा कर शीघ्र बिजली बहाल करने का निर्देश दिया़ वहीं उतराठी नदी में बन रहे पुल व उतराठी से करमटांड़ तक बन रहे पथ को शीघ्र चालू करने को कहा़ मौके पर डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, जिप सदस्य शोभा कुजूर, प्रमुख सुनीता देवी, मिथलेश गुप्ता आदि थे़