200 किसानों को मिला कृषि यंत्र
200 किसानों को मिला कृषि यंत्र फोटो- लावालौंग 1 में कृषि यंत्र का वितरण करते मुखिया व उपप्रमुख. लावालौंग. लमटा पंचायत सचिवालय में बुधवार को कृषि यंत्र व खरपतवार यंत्र का वितरण किया गया़ उप प्रमुख बैजनाथ प्रसाद व मुखिया अमित चौबे ने करीब दो सौ किसानों को यंत्र बांटे़ मुखिया ने कहा कि इस […]
200 किसानों को मिला कृषि यंत्र फोटो- लावालौंग 1 में कृषि यंत्र का वितरण करते मुखिया व उपप्रमुख. लावालौंग. लमटा पंचायत सचिवालय में बुधवार को कृषि यंत्र व खरपतवार यंत्र का वितरण किया गया़ उप प्रमुख बैजनाथ प्रसाद व मुखिया अमित चौबे ने करीब दो सौ किसानों को यंत्र बांटे़ मुखिया ने कहा कि इस यंत्र से किसानों को खेती करने में सुविधा होगी़ खरपतवार नष्ट कर अधिक फसल का उत्पादन कर सकेंगे़ उपप्रमुख ने कहा कि कृषि विभाग का यह प्रयास किसानों के लिए लाभदायक होगा़ मौके पर वार्ड सदस्य पवन प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद आदि थे़