जी…अतक्रिमण के कारण आवागमन में परेशानी

जी…अतिक्रमण के कारण आवागमन में परेशानी 30 जीडब्ल्यूपीएच5- पथ पर लगाये गये ठेले व दुकान मझिआंव (गढ़वा). मझिआंव बाजार में मुख्य पथ के दोनों ओर दुकानदारों एवं ठेला दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से पथ काफी संकीर्ण हो गया है. इस कारण राहगीरों को प्रतिदिन सड़क जाम की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:35 PM

जी…अतिक्रमण के कारण आवागमन में परेशानी 30 जीडब्ल्यूपीएच5- पथ पर लगाये गये ठेले व दुकान मझिआंव (गढ़वा). मझिआंव बाजार में मुख्य पथ के दोनों ओर दुकानदारों एवं ठेला दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से पथ काफी संकीर्ण हो गया है. इस कारण राहगीरों को प्रतिदिन सड़क जाम की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. एक तरह बड़े दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे छज्जा लगाकर तो दूसरी ओर ठेला दुकानदारों द्वारा पथ पर ही दुकान लगा देने से रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है. दो माह पहले नगर पंचायत कार्यालय द्वारा अतिक्रमण किये हुये सभी दुकानदारों को लिखित नोटिस देकर दोनों ओर की नाली छोड़कर उसके पीछे दुकान लगाने कहा गया था. एक सप्ताह के अंदर ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात की गयी थी. लेकिन दो माह गुजर जाने के बाद न तो अतिक्रमण हटा और न नगर पंचायत के द्वारा कोई कार्रवाई की गयी. एक सप्ताह पूर्व थाना प्रभारी लक्ष्मण राम द्वारा अतिक्रमण किये हुये सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया था लेकिन इस निर्देश का भी पालन नहीं हुआ. इसके कारण सड़क की स्थिति यथावत बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version